स्टेज पर चढ़ते हुए हाथ देने में ड्रामा कर रही थी दुल्हन, फिर दूल्हे ने आगे बढ़कर जो किया, शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हनिया

यह वीडियो जयमाला की रस्म के दौरान का है, जब स्टेज पर चढ़ने के लिए दुल्हन नखरे करती है और फिर दूल्हा जो करता है, यह देखकर लोगों की हंसी कंट्रोल नहीं हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टेज पर चढ़ते हुए हाथ देने में ड्रामा कर रही थी दुल्हन, जयमाल का फनी वीडियो वायरल

शादी के सीजन के दौरान सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो की भरमार होती है. कभी बारातियों के मज़ेदार डांस वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और उन की फनी हरकतों के वीडियो देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन की मज़ेदार हरकत देखने को मिल रही है. यह वीडियो जयमाला की रस्म के दौरान का है, जब स्टेज पर चढ़ने के लिए दुल्हन नखरे करती है और फिर दूल्हा जो करता है, यह देखकर लोगों की हंसी कंट्रोल नहीं हो रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाल की रस्म होने वाली है, दूल्हा स्टेज पर खड़ा और दुल्हन की एंट्री हो रही है. दूल्हा- दुल्हन का हाथ पकड़ने के लिए अपना हाथ बढ़ता है, लेकिन दुल्हन अपना हाथ बार-बार पीछे की ओर खींच लेती है. अचानक दूल्हा आगे बढ़ता है और फिर दुल्हन को बिना कुछ बोले गोद में उठा लेता है और स्टेज पर चढ़ने लगता है. दूल्हे के ऐसा करते ही दुल्हन शर्मा जाती है और मुस्कुराने लगती है. वहां मौजूद सभी लोग यह देखकर खुश हो जाते हैं. बैकग्राउंड में आप सुन सकते हैं कि गाना बजता है, उठा ले जाऊंगा तुझे मैं डोली में... जिसके वजह से माहौल और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है.

यहां देखें Video:

इस वीडियो को फेसबुक पर नैना यादव नाम की एक यूजर ने शेयर किया है. 34 सेकंड की इस क्लिप को अबतक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 19 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइख कर चुके हैं. लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गोद में आने के लिए दुल्हन ड्रामेबाजी कर रही थी. दूसरे ने कहा- ये तो ट्रेलर है, शादी के बाद का सीन और भी मज़ेदार होगा. तीसरे यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- बहुत सुंदर भाई, आप दोनों की जोड़ी सदा बनी रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: कार में पैदा हुआ इंसान... कार्बन डाइऑक्साइड क्या है? स्टूडेंट ने दिया ऐसा जवाब, टीचर के उड़े होश, हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग


 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025 Awards मिलने पर Aryan Khan से लेकर Vicky Kaushal तक किसने क्या कहा?