Video: जयमाला डालते ही उतर गई दूल्हे 'मियां' की पैंट, दुल्हन के रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी

Bride Groom Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक पुराना वीडियो एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए, उन्हें हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रहा है. वीडियो में जयमाला के दौरान स्टेज पर ही दूल्हे की पैंट खुल जाती है, जिसके बाद दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद हर एक शख्स ठहाके मार-मारकर हंसने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Dulha Dulhan Ka Video: शादी फंक्शन (wedding function) के बीच कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें कभी स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन (bride groom fight video) के बीच फाइट शुरू हो जाती है, तो कभी किसी बात को लेकर जीजा-साली (Jija Saali ki ladai ka video) आपस में भिड़ जाते हैं. वहीं कुछ वीडियोज में तो शादी में आए मेहमान, दोस्त और घराती-बाराती मौका मिलते ही दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom funny Video) के साथ ही प्रैंक (prank video) पर उतर जाते हैं. इससे जुदा हाल ही में इंटरनेट ( Internet funny video) पर एक पुराना वीडियो एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए, उन्हें हंसा-हंसाकर (funny videos) लोटपोट कर रहा है.

इंटरनेट (shadi ka video) की दुनिया में शादी का सीजन (wedding season) आते ही ढूंढ-ढूंढ कर पुराना वीडियो देखने और शेयर करना सिलसिला शुरू हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें शादी समारोह (wedding ceremony) के दौरान, जयमाला के कार्यक्रम के चलते दूल्हा-दुल्हन (bride and groom wedding ceremony) घरवालों के साथ स्टेज पर मौजूद होते हैं, लेकिन तभी दुल्हन (Dulha Dulhan Jaimala video) को जयमाला पहनाने से पहले ही एन मौके पर दूल्हे की पैंट खुल जाती है. इस दौरान दुल्हन के साथ-साथ वहां मौजूद हर एक शख्स ठहाके मार-मारकर हंसने लगता है. वहीं जब दूल्हे की नजर पड़ती है वो साइड में जाकर अपनी पैंट को चढ़ाने लगता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो @HasnaZarooriHai नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. महज 45 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो पर लाइक (likes) और कमेंट्स (comments) का सिलसिला जारी है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के एक से बढ़कर एक मजाकिया अंदाज (funny reacting) में रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

ईद पर सलमान खान ने फैंस का किया स्वागत

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM: Eknath Shinde से मिलने पहुंचे हैं Devendra Fadnavis | Breaking News