VIDEO:नाचते नाचते सबके सामने दूसरे लड़के से लिपट गई दुल्हन, दूल्हा हो गया गुस्से से 'लाल-पीला'

Dulhan Ka Video: हाल ही में शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी के होश उड़ा रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं. वीडियो में एक दुल्हन गोविंदा और रानी मुखर्जी की रोमांटिक फिल्म 'चलो इश्क लड़ायें' के गाने पर दूसके लड़के के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Bride Groom Funny Video: शादी फंक्शन में कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. अक्सर इंटरनेट पर शादी की रस्मों से जुड़े एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं. किसी में दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री लोगों का दिल लूट लेती है, तो कभी मेहमानों के बीच हुई हाथापाई रंग में भंग डाल देती है. वहीं कई बार शादी के माहौल के बीच कैमरे में कुछ ऐसा भी रिकॉर्ड हो जाता है, जिसे देखकर घरातियों से लेकर बारातियों तक हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.

हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुल्हन सबके सामने दिल खोलकर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है, लेकिन इस वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे के साथ नहीं, बल्कि किसी दूसरे लड़के के साथ ताल से ताल मिलाती नजर आ रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड मूवी का गाना बज रहा है, जो कि गोविंदा और रानी मुखर्जी की रोमांटिक फिल्म 'चलो इश्क लड़ायें' का है. 

वीडियो में दुल्हन 'तुझको ही दुल्हन बनाउंगा' गाने पर एक लड़के के साथ डांस कर रही होती है कि, अचानक दुल्हन लड़के की तरफ भागती है और उसे गले लग जाती है, इस दौरान कई लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते नजर आते हैं. इस दौरान वहां मौजूद दूल्हा उन्हें देखकर चला जाता है और लोग इस नजारे को देखते रह जाते हैं.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 'vishnu___kushwah' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. आलम ये है कि इस वीडियो पर लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 89 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
“Markets अब भी एक Test Match है” Nilesh Shah ने बताया आदर्श Portfolio और Investment का मंत्र