खाना बनाओगे, ट्रिप पर ले जाओगे... दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे को दिलाए नए 7 वचन, यूजर्स बोले- प्रॉपर्टी लिखवा लो, लेकिन...

एक शादी का हल्का-फुल्का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दुल्हन की सहेलियों ने एडवांस वचनों को शामिल कर इसे मज़ेदार अंदाज़ में पेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे से लिए 7 अनोखे वचन !

हाल ही में शादी-विवाह के पारंपरिक सात वचनों के बारे में चर्चाएं बढ़ी हैं, खास तौर पर विवाहित जोड़ों से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों के बाद. इन मामलों ने जहां शादी जैसी संस्था को लेकर सोशल मीडिया एक नकारात्मक माहौल बना दिया, वहीं ये ढेरों मीम्स का विषय भी बन गया है. इस चर्चा के बीच, एक शादी का हल्का-फुल्का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दुल्हन की सहेलियों ने एडवांस वचनों को शामिल कर इसे मज़ेदार अंदाज़ में पेश किया है.

इंस्टाग्राम यूजर रुचिका असटकर (@ruchika_asatkar) द्वारा शेयर किए गए अब वायरल हो रहे वीडियो में, शादी की रस्म हमेशा की तरह आगे बढ़ती है, जिसमें पुजारी सात वचनों सहित पारंपरिक अनुष्ठान करते हैं. हालांकि, औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, दुल्हन की सहेलियां आगे बढ़ती हैं और कहती हैं, "अब दूसरे सात वचनों का समय आ गया है. हमने पंडित की रस्में सुनी हैं; अब हम पंडिताइन की रस्में सुनेंगे."

दुल्हन की सात सहेलियों ने मिलकर ये सात वचन पढ़े, जिसमें शामिल हैं.

1- मैं प्रतीक्षा को हमेशा बिना किसी शर्त के खुश रखूंगा.

2- मैं प्रतीक्षा को साल में तीन बार इंटरनेशनल ट्रिप्स पर ले जाऊंगा.

3- मैं उसके साथ सुशी खाने जाऊंगा.

4- मैं प्रतीक्षा के लिए रोज़ एक समय का खाना बनाऊंगा.

5- मैं प्रतीक्षा के कंटेंट क्रिएशन का समर्थन करूंगा.

6- मैं प्रतीक्षा को कभी मना नहीं करूंगा - चाहे डिनर के लिए हो या लंबी ड्राइव के लिए.

7- प्रतीक्षा हमेशा सही होती है.

इस पल को पूरा करने के लिए, दोस्तों ने दूल्हे से बड़े आकार के स्टैंप पेपर के डिजाइन वाले कार्ड पर साइन करने के लिए कहा - जो उसने मुस्कुराते हुए और बिना किसी हिचकिचाहट के किया. दुल्हन भी मुस्कुराती हुई नजर आती हैं, जिसे देख ऐसा लगता है कि उसे पहले से ही सारे प्लान का पता था.

देखें Video:

लोग बोले- दूल्हे के दोस्त कहां है?

अपलोड होने के बाद से, वीडियो को 2.7 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. कैप्शन में लिखा है, 'यह रील अपने सबसे अच्छे दोस्त को भेजें'. इसे हज़ारों लाइक और कमेंट मिले हैं, जिनमें से कई हंसी और हल्के व्यंग्य से भरे हुए हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "ज़मीन उनके नाम पर कर दो लेकिन इस तरह की चीज़ों पर साइन मत करो". एक अन्य ने लिखा, "लड़के कहां चले गए? दूल्हे को युद्ध के मैदान में अकेला छोड़ दिया गया है, दोस्त!"

ये भी पढ़ें: गिलास में भरे पानी से दादी ने समझा दी रिश्तेदारों की असलियत, बोलीं- जो सच्चा है वही अकेला है, यूजर्स ने कहा- यही हकीकत है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में Cyclone Shakti का अलर्ट, भारी बारिश-तूफान 7 अक्टूबर तक! IMD ने जारी की Warning | IMD
Topics mentioned in this article