दुल्हन के पापा ने पुष्पा के गाने ‘उ अंतवा’ पर किया धमाकेदार डांस, लगाए गजब ठुमके, Video देख आप भी हो जाएंगे फैन

सोशल मीडिया पर लोग पिता के कातिलाना डांस के कायल हो गए हैं. वीडियो को अनुषा वेडिंग कोरियोग्राफी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
दुल्हन के पापा ने पुष्पा के गाने ‘उ अंतवा’ पर किया धमाकेदार डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो एक शादी का है. जिसमें दुल्हन के पिता ने अपने डांस से स्टेज पर ऐसा धमाल मचाया कि लोग देखते ही रह गए. पिता ने इतना दमदार डांस किया कि हर कोई उनके डांस का फैन हो गया है. दुल्हन के पिता ने फिल्म पुष्पा (Pushpa) के गाने उ अंतवा पर डांस किया है. सोशल मीडिया पर लोग पिता के कातिलाना डांस (Father Dance Video) के कायल हो गए हैं. हर कोई जमकर उनके डांस की तारीफ कर रहा है. वीडियो को अनुषा वेडिंग कोरियोग्राफी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और इसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में, दुल्हन के पिता को उ अंतवा गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है, जो कि सामंथा रूथ प्रभु और अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया है. डांस फ्लोर पर और भी लोग मौजूद थे जो उनके साथ डांस कर रहे थे. लेकिन दुल्हन के पिता के डांस की एनर्जी का कोई तोड़ ही नहीं था. इतना एनर्जेटिक डांस तो शायद ही किसी दुल्हन के पिता ने इससे पहले किया होगा.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "जब दुल्हन के पिता डांस फ्लोर लेते हैं." लोगों को ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर डांस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "आज मैंने इंस्टाग्राम पर सबसे अच्छी चीज देखी. दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो अद्भुत है.

Advertisement

भारत जैसे देशों को और मानवीय मदद करनी चा झारखंड: देवघर में 46 घंटे लंबा रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पूरा, 40 से ज्‍यादा लोगों को बचाया गया

Advertisement
Featured Video Of The Day
England के खिलाफ Shubman Gill का दोहरा शतक | IND vs ENG 2nd Test | BREAKING NEWS