विदा होने से पहले नेत्रहीन बहन के साथ झूमकर नाची दुल्हन, VIDEO देख इमोशनल हुए लोग!

Bride Dances To Sister: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुल्हन को अपनी नेत्रहीन बहन के साथ 'एली रे एली' पर डांस करते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बहनों को डांस करता देखकर वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Dulhan Ka Emotional Dance Video: शादी फंक्शन में अक्सर कुछ रस्मों के दौरान दुल्हन या फिर परिवार का कोई और सदस्य इमोशनल हो ही जाता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जो भावुक कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक दुल्हन अपनी नेत्रहीन बहन के साथ 'एली रे एली' पर डांस करती नजर आ रही हैं, इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो खुशियां फैलाने के साथ ही लोगों को इमोशनल भी कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को kp.fitstyle नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मेरी बहन चांदनी (जो नेत्रहीन हैं). मैं अपने संगीत में एक विशेष क्षण साझा कर रही हूं और हम अपनी चचेरी बहनों से जुड़े थे. डांस के दौरान मैं उससे बात कर रही थी, क्योंकि वह रोने वाली थी. वह पूरे वीक बहुत ही इमोशनल थी, क्योंकि मेरी शादी हो रही थी और मैं पूरे समय उसे हंसाने की कोशिश कर रही थी. उसे याद दिला रही थी कि, सिर्फ इसलिए कि मैं शादी कर रही हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अब उसके लिए नहीं रहूंगी. हमारे बीच एक अलग तरह का रिश्ता है, वह मेरी बड़ी बहन है, लेकिन मेरे लिए वह मेरी छोटी बहन है, जिसका मैंने हमेशा ध्यान रखा है, उसका ख्याल रखा है.'

इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 88 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को यूजर्स खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर रिएक्शन देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह नारीत्व, भाईचारे और दोस्ती के सच्चे बंधन के लिए पावरफुल है. सुंदर और सशक्त.' एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन इसने मुझे रुला दिया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इतना सुंदर बंधन और दिल को छू लेने वाला वीडियो है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'मेरे आंसू बह रहे हैं. यह बहुत खास है. इसे हम तक पहुंचाने और हम सभी को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. हम जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा मजबूत हैं. आपको और आपकी बहन को बहुत सारा प्यार.' पांचवें यूजर ने लिखा, 'इसने मेरा 2023 बना दिया.'

Featured Video Of The Day
Antibiotic कही जान पर भारी ना पड़ जाए | Antibiotic Misuse Children | Khabron Ki Khabar