मेरे सैयां सुपरस्टार...पर मटक मटककर डांस कर रही थी दुल्हन, तभी दूल्हे ने एंट्री लेते ही किया ऐसा काम..देख छूट गई लोगों की हंसी

Dulhan Ka Dance Video: वीडियो में एक खूबसूरत दुल्हन फिल्मी अंदाज़ में 'चुनरी-चुनरी' और फिर 'मेरे सैयां सुपरस्टार' गाने पर शानदार डांस करती दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bride dance on Mere Saiyaan Superstar: शादी का सीजन आते ही इंटरनेट पर शादी से जुड़े वीडियो की भरमार हो जाती है. हर दिन कोई न कोई मज़ेदार या चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. आजकल लोग अपनी शादी को सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक ग्रैंड इवेंट की तरह सेलिब्रेट करते हैं. खासतौर पर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और डांस अब हर शादी का हाइलाइट बन चुका है. ऐसा ही एक अनोखा और वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. वीडियो में एक खूबसूरत दुल्हन फिल्मी अंदाज़ में 'चुनरी-चुनरी' और फिर 'मेरे सैयां सुपरस्टार' गाने पर शानदार डांस करती दिखाई दे रही है. 

यहां देखें वीडियो

दुल्हन का दमदार डांस (bride groom dance)

वीडियो में दुल्हन के एक्सप्रेशन्स और परफॉर्मेंस लोगों को खूब पसंद आ रही है, लेकिन तभी वीडियो में आता है एक ज़बरदस्त ट्विस्ट...दूल्हे की एंट्री. जैसे ही दूल्हा स्टेज पर आता है और दुल्हन के साथ डांस करने लगता है, लोग उसकी पर्सनैलिटी देख हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स को दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी में ज़बरदस्त मिसमैच लग रहा है. जहां दुल्हन ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट नज़र आ रही है, वहीं दूल्हा साधारण लुक में है.

दूल्हे को देख चौंक गए लोग (Mere Saiyaan Superstar dance)

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @hanumanrawat513 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक इसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा हैं. वीडियो पर कई मज़ेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 35 वॉट को 100 वॉट का चार्जर मिल गया. वहीं दूसरे ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, धरती संकट में है. एक अन्य यूज़र ने तंज कसा, ये वही लड़कियां होती हैं जो एटिट्यूड में रहती हैं और फिर ऐसे ही सैयां सुपरस्टार से शादी करनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार का Muslim Voter आखिर किसके साथ? | Bihar Politics | Khabron Ki Khabar