गेस्ट के बीच दुल्हन ने किया ऐसा डांस...इधर से उधर नहीं हुई नजरें, देख आप भी खो देंगे एक पल के लिए होश

सोशल मीडिया पर वायरल दुल्हन के इस डांस वीडियो ने तो जैसे आग ही लगा दी. गेस्ट के बीच दुल्हन ने ऐसा डांस किया कि लोग बस एक टक देखते ही रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bride Beautiful Dance Video: सोशल मीडिया के जमाने को देखते हुए लग रहा है कि अब हर लड़की का सपना है कि वह अपनी शादी में एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दे, क्योंकि बीते कुछ सालों से शादी में दुल्हन के डांस के चलन में तेजी से नए-नए बदलाव देखने को मिले हैं. अब शादी से वायरल इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें खूबसूरत सा लहंगा पहने एक दुल्हन ने अपनी पारंपरिक डांस परफॉर्मेंस से रिश्तेदार और सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वायरल वीडियो में दुल्हन अपने रिश्तेदारों के सामने इतना प्यारा डांस कर रही है कि, जो देखे बस देखते ही रह जाए. यकीनन इस वायरल वीडियो को देखकर आप भी अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे.  

दुल्हन का खूबसूरत डांस (Bride Beautiful Dance)

शादी से वायरल इस वीडियो में शियान और ग्रे कंट्रास्ट का लहंगा पहने इस दुल्हन ने अपने डांस से वाकई में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. आप भी जब इस दुल्हन के डांस का वीडियो देखेंगे तो आखिर तक आपकी नजरें इससे नहीं हटेंगी. मेहमानों के बीच नाचती इस दुल्हन के डांस मूव्स और एक्स्प्रेशन बता रहे हैं कि वो एक ट्रेंड डांसर हैं. राजस्थानी गाने पर इस दुल्हन का डांस वाकई में देखने लायक है. सोशल मीडिया पर बीते पांच दिन से वायरल इस वीडियो पर 40 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यूजर्स भी दुल्हन के डांस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

लोगों की नहीं हट रही नजरें (Bride Dance Viral Video)

दुल्हन के डांस के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'शानदार डांस के साथ-साथ ब्यूटीफुल लहंगा'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'एक्सीलेंट, मेरी तो नजर ही नहीं हटी'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक पल को भी मेरी नजर दुल्हन के चारों ओर बैठे गेस्ट पर नहीं गई, मैंने यह वीडियो तीन बार देखा'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'एक मिनट में पूरी पिक्चर ही दिखा दी, ऐसा लग रहा था जैसे मैं किसी डांस इवेंट में हूं'. अब लोग दुल्हन के डांस पर ऐसे ही प्यारे-प्यारे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
Congress MLA Statement: ''Rape Theory'' पर कांग्रेस विधायक के बयान पर मचा घमासान | Sawaal India Ka