अपनी ही शादी में दुल्हन ने किया ऐसा बिंदास डांस, देखने वालों के उड़े होश, बोले- सासु मां को हार्ट अटैक न आ जाए

एक वायरल वीडियो में दुल्हन कुछ इसी अंदाज में अपने वेडिंग डे को खुल कर एन्जॉय करती दिख रही है और सबकुछ भूल कर जमकर डांस भी कर रही है. दुल्हन के डांस ने बारातियों को भी अवाक कर दिया .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी ही शादी में दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस

शादी का दिन एक लड़की के लिए सबसे खास होता है. एक ओर नया रिश्ता जुड़ने की खुशी तो वहीं दूसरी ओर खूबसूरत लहंगा और गहने पहनने की एक्साइटमेंट. हालांकि पहले इन खुशियों को दुल्हनें दबा कर रखती थीं और शर्मायी लजायी से मंडप तक आती थीं, लेकिन अब दुल्हन झूम झूम कर डांस भी करती हैं और अपने इस खास दिन को एन्जॉय भी करती हैं. एक वायरल वीडियो में दुल्हन कुछ इसी अंदाज में अपने वेडिंग डे को खुल कर एन्जॉय करती दिख रही है और सबकुछ भूल कर जमकर डांस भी कर रही है. दुल्हन के डांस ने बारातियों को भी अवाक कर दिया और सब मुंह खोल कर बस उसे देखते रह गए.

सब भूल कर नाची दुल्हन

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें डांस फ्लोर पर दूल्हा और दुल्हन एक साथ डांस कर रहे हैं. दूल्हा तो बेचारा हिल डुल रहा है लेकिन दुल्हन फुल प्रीति जिंटा की स्टाइल में शोल्जर फिल्म के गाने पर झूम झूम कर डांस करने लगती है. दुल्हन सबकुछ भूल-भाल कर खुल कर डांस करती है, जिसे देख कर लोग हैरान रह जाते हैं.

देखें Video:

Advertisement

यूजर्स बोले- हिम्मत चाहिए ऐसे डांस के लिए

वीडियो पर 55 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं और लोग कमेंट कर दुल्हन को एकदम बिंदास बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जब दूल्हा और लहंगा दोनों पसंद हो तो ऐसे डांस निकलता है. दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत हिम्मत चाहिए अपनी ही शादी में ऐसा डांस करने के लिए. तीसरे ने लिखा, ये सबसे कूल दुल्हन है. वहीं एक ने लिखा, सासु मां को हार्ट अटैक न आ जाए. एक अन्य यूजर ने लिखा, लड़की ने अपनी शादी में डांस कर लिया तो दिक्कत क्या है. 

Advertisement

ये Video भी देखें: Dehradun में 2000 पेड़ों पर मौत का लाल निशान, प्यास बुझाने का यह कैसा Plan?

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article