दुल्हन ने रो-रोकर तुझमे रब दिखता है...पर किया डांस, पैरेंट्स के सामने किया कुछ ऐसा, फूट-फूटकर रोए सभी मेहमान

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन ने रोते हुए स्टेज पर डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दुल्हन ने रो-रोकर तुझमे रब दिखता है...पर किया डांस

शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो की भरमार हो जाती है. आए दिन तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें कुछ हमें हंसाते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि हमें रुला भी देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन ने रोते हुए स्टेज पर डांस किया है. दुल्हन का डांस इतना इमोशनल है कि आप भी इस वीडियो को देखकर जरूर रो पड़ेंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज पर डांस कर रही है और उसकी आंखों में आंसू भरे हुए हैं. स्टेज के चारों तरफ काफी मेहमान बैठे हैं और वो बड़े ही ध्यान से दुल्हन का डांस देख रहे हैं. डांस देखते हुए सभी मेहमान काफी गंभीर हो गए हैं. दुल्हन तुझमे रब दिखता है दाने पर डांस कर रही है और डांस करते-करते वो काफी इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है. स्टेज के सामने अपने बैठे अपने माता-पिता को देखकर डांस करते हुए वो सिर झुका कर बैठ जाती है, इतने में वहां बैठे सभी मेहमान उसके इमोशमल डांस को देखकर खुद को रोक नहीं पाते और रोने लग जाते हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर d_d_makeover_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों को ये वीडियो जितना पसंद आ रहा है उतना ही लोग इस वीडियो को देखकर इमोशमल भी हो रहे हैं. वीडियो पर लोग ढेरों इमोशनल और प्यार भरे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पैरेंट्स से ज्यादा प्यार बच्चों को कोई नहीं कर सकता. दूसरे ने लिखा- दिल को छू गया.

Featured Video Of The Day
Taiwan Storm: 'Ragasa' तूफान...दहशत में China-ताइवान | Weather Update | Floods | Dekh Raha Hai India