विदाई के समय रोने के बजाय दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत, हैरान रह गए लोग, बोले- हज़ार दुश्मन मिल जाएं लेकिन ऐसी बीवी न मिले

दुल्हन को अपनी 'बिदाई' से पहले अपनी मां और भाभी को इमोशनल होकर गले लगाते देखा गया. हालांकि, कुछ ही देर बाद, उसकी भावनाओं में टविस्ट आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विदाई के समय रोने के बजाय दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत, हैरान रह गए लोग, बोले- हज़ार दुश्मन मिल जाएं लेकिन ऐसी बीवी न मिले
विदाई के समय रोने के बजाय दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत

Bride Crazy Dance: शादी का सीजन शुरु होते ही सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो की भरमार हो जाती है. कभी डांस के वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी दुल्हन की एंट्री और विदाई के. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की अनोखी विदाई ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक दुल्हन विदाई के दौरान भावुक होने और अपने परिवार के सदस्यों के गले लगने के तुरंत बाद नाचने लग जाती है. दुल्हन को अपनी 'बिदाई' से पहले अपनी मां और भाभी को इमोशनल होकर गले लगाते देखा गया. हालांकि, कुछ ही देर बाद, उसकी भावनाओं में टविस्ट आया और उसने डांस करना शुरू कर दिया.

वीडियो में दुल्हन की भावनाओं में एक अचानक चेंज देखने को मिला. शुरुआत में, वह रोती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन, जैसे ही म्यूजिक बजता है, दुल्हन अचानक खुशी से झूमने लग जाती है. जिससे उसके आस-पास के सभी लोग हैरान होकर देखते रह जाते हैं. हालांकि, वीडियो के आखिर में लोग दुल्हन को डांस करते देख खुशी से मुस्कुराने लग जाते हैं. वीडियो, इंस्टाग्राम हैंडल @dream_girl_khushiii_ पर शेयर किया गया है.

देखें Video:

Advertisement

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फुटेज उसकी असली शादी का है या केवल मनोरंजन के लिए बनाया गया है. पोस्ट पर मजाकिया अंदाज में कमेंट करते एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि खुशी ने अपने "पसंदीदा लड़के" से शादी कर ली है, जबकि पल्लवी शर्मा ने मजाक में कहा कि वायरल कंटेंट के चक्कर में "बाराती" भाग सकते हैं. एक यूजर ने सुझाव दिया कि खुशी को रील बनाने से पहले डांस क्लास लेनी चाहिए. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Canada Election Results: कनाडा पर Donald Trump की नजर, US का 51वां राज्य बनने का दिया Offer
Topics mentioned in this article