दुल्हन ने शादी में आए मेहमानों से मांग लिए खाने के पैसे, कहा- 7300 प्रति प्लेट, लोग बोले- इससे अच्छा न बुलाते

अगर आप कहीं शादी में जाएं और खाने के बाद आपसे खाने के पैसे मांग लिए जाएं तो आपको कैसा लगेगा ? लेकिन, एक शादी जो लोगों के बीच चर्चा में छाई है और जहां किसी और ने नहीं बल्कि खुद दुल्हन ने ही मेहमानों से खाने के पैसे मांग लिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुल्हन ने शादी में आए मेहमानों से मांग लिए खाने के पैसे, कहा- 7300 प्रति प्लेट

हर किसी को शादियों का खाना बहुत पसंद आता है. क्योंकि शादी में कई प्रकार की वैराइटी वाली खाने की चीजें होती हैं. ऐसे में अगर आप कहीं शादी में जाएं और खाने के बाद आपसे खाने के पैसे मांग लिए जाएं तो आपको कैसा लगेगा ? आप सोच रहे होंगे शादी में खाने का पैसा कौन मांगता है. लेकिन, एक शादी जो लोगों के बीच चर्चा में छाई है और जहां किसी और ने नहीं बल्कि खुद दुल्हन ने ही मेहमानों से खाने के पैसे मांग लिए. दुल्हन (Bride) ने अपनी शादी में आए मेहमानों से रुपये इसलिए मांगे क्योंकि उसके और दूल्हे (Groom) के पास रिसेप्शन (Wedding Reception) पर खर्च करने के पैसे नहीं थे.

दुल्हन ने शादी में आए हर एक मेहमान से 7 हजार रुपये की डिमांड की थी. इसके बारे में दुल्हन की दोस्त ने सोशल मीडिया पर पूरी जानकारी दी है. आगे पढ़िए क्या है ये पूरा मामला...

दरअसल, एक Reddit यूजर ने अपने पोस्ट में बताया, कि कैसे उसकी दोस्त (दुल्हन) ने अपनी शादी में मेहमानों से खाने के 7,300 रुपये मांगे. कपल का कहना था कि वे दोनों रिसेप्शन का खर्च वहन करने में असमर्थ थे. यूजर ने लिखा- "इंविटेशन पर दुल्हन ने कहा कि हम भोजन का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, इसलिए प्रति व्यक्ति खाने की प्लेट 99 अमेरिकी डॉलर (7,300 रुपये) होगी." साथ ही यूजर ने बताया कि शादी उनके घर से काफी दूर थी. वहां पहुंचने के लिए हमें करीब चार घंटे की ड्राइव करनी पड़ी. मतलब कि ज्यादा पेट्रोल और ज्यादा समय दोनों ही खर्च हुआ. 

Advertisement

रेडिट यूजर ने ये भी बताया, कि शादी वाली जगह एक बॉक्स लगाया गया था, जिस पर गेस्ट से पैसे डालने की अपील लिखी थी. बॉक्स पर लिखा था- 'गेस्ट कपल के हनीमून, बेहतर भविष्य और नए घर के लिए पैसे डाल सकते हैं.'  पोस्ट पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किये. एक यूजर ने लिखा- वो ऐसी शादी के रिसेप्शन में नहीं जाएगा, भले ही उसका करीबी ही क्यों ना हो. वहीं, दूसरे ने लिखा- कपल को ऐसा नहीं करना चाहिए. जबकि एक शख्स ने यह भी कहा शायद उनके पास सच में पैसे ना हों.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला