शादी वाले दिन भी गुटखा खाते दिखी दुल्हन, वीडियो देख लोग बोले- दीदी आज तो छोड़ देतीं

Wedding viral video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक पुड़ियाबाज दुल्हन अपनी शादी वाले दिन भी खुद को गुटखा खाने से रोक नहीं सकी और मौका मिलते ही गुटखा कचरने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी की रस्में छोड़ दुल्हन ने धीरे से निकाली गुटखे की पुड़िया, जर्दा मिलाया और फांक लिया

Bride chewing gutkha viral video: शादी से जुड़े वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी भावुक पल देखने को मिलते हैं, तो कहीं ज़बरदस्त मस्ती दिल लूट लेती है, लेकिन इन दिनों एक अनोखा और हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शादी के पवित्र मौके पर भी गुटखा खाने से खुद को रोक नहीं पाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

दुल्हन का देसी स्टाइल (Funny Indian bride video)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @studentgyaan पर शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में दुल्हन शादी की रस्मों के बीच अपने पर्स से गुटखे की पुड़िया निकालती है, उसे बड़े इत्मीनान से फाड़ती है, उसमें जर्दा मिलाती है और फिर आराम से अपने मुंह में डाल लेती है. इतना ही नहीं, गुटखा खाने के बाद वह कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती भी है, जैसे मानो उसे कोई शर्म या झिझक ही न हो. दुल्हन की यह बिंदास हरकत कैमरे में कैद हो जाती है और देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई. लोग दंग हैं कि कोई अपनी ही शादी जैसे खास दिन पर भी गुटखा खाने की आदत से बाज़ नहीं आया. इस वीडियो पर हजारों मजेदार कमेंट्स आ चुके हैं.

Advertisement

शादी के मंडप में निकाली गुटखे की पुड़िया (Desi bride gutkha Instagram)

वीडियो देख चुके एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा, दीदी, आज तो छोड़ देतीं. वहीं, किसी ने मज़े लेते हुए कहा, हे भगवान! मुझे भी ऐसी ही देसी बीवी चाहिए. हालांकि, यह वीडियो जितना मजेदार है, उतना ही एक गंभीर मुद्दा भी उठाता है. गुटखा की लत. भारत में लाखों लोग गुटखा और तंबाकू का सेवन करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले भयानक प्रभावों को गंभीरता से लेते हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, गुटखा खाने से मुंह का कैंसर, दांतों की सड़न, मसूड़ों की बीमारी और पाचन तंत्र की समस्याएं हो सकती हैं. दुल्हन की यह हरकत कुछ लोगों को मज़ेदार लगी, लेकिन कुछ ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसे मौके पर जिम्मेदारी का प्रदर्शन ज़रूरी होता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Delhi-NCR Rain | Andhra Liquor Case | Rajasthan Flood | Himachal Rain Alert