Wedding Card: शादी के कार्ड में दुल्हन के नाम के साथ लिखा कुछ ऐसा, लोगों की टिक गई नजरें

Wedding card viral: बिहार में एक शादी का कार्ड इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें दुल्हन ने खुद को 'TRE-4 अभ्यर्थी' लिखकर लोगों को चौंका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़की वालों ने छपाया ऐसा शादी का कार्ड, देखते ही देखते हो गया वायरल

Unique wedding card viral: बिहार में शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाएं हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. इस बार TRE-4 परीक्षा को लेकर एक मजेदार किस्सा सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने अपनी पहचान 'TRE-4 Applicant' यानी 'TRE-4 की अभ्यर्थी' के रूप में दी है. यह अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इस कार्ड की फोटो को तेजी से शेयर कर रहे हैं.

वायरल शादी का कार्ड (Bihar Shaadi Ka Card)

दरअसल, वायरल कार्ड बिहार के समस्तीपुर जिले का बताया जा रहा है. कार्ड पर दुल्हन का नाम 'कविता कुमारी' लिखा है और साथ ही नीचे यह भी लिखा है कि वह 'TRE-4 अभ्यर्थी' हैं. जैसे ही यह कार्ड सोशल मीडिया पर आया, वैसे ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ लोगों ने इसे शिक्षा व्यवस्था की असल तस्वीर बताया, तो कुछ ने कहा कि यह दिखाता है कि बिहार में नौकरी और प्रतियोगी परीक्षाओं का कितना महत्व है.

यहां देखें पोस्ट

TRE-4 परीक्षा क्या है? (viral shadi ka card)

TRE-4, बिहार में शिक्षक भर्ती की एक परीक्षा है. हजारों की संख्या में युवा इसमें हिस्सा लेते हैं, ताकि उन्हें सरकारी नौकरी मिल सके. इस परीक्षा को लेकर छात्रों में खासा उत्साह होता है और वे दिन-रात इसकी तैयारी में लगे रहते हैं. ऐसे में एक दुल्हन का खुद को 'TRE-4 अभ्यर्थी' बताना यह दर्शाता है कि वह न केवल शादी कर रही है, बल्कि अपनी करियर को लेकर भी गंभीर है.

लोगों की प्रतिक्रियाएं (bihar viral wedding invitation)

वायरल कार्ड को देखकर कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. किसी ने कहा, TRE-4 की दुल्हन से शादी करने के लिए भी परीक्षा देनी पड़ेगी, तो किसी ने लिखा, अब शादी कार्ड भी करियर ओरिएंटेड हो गए हैं. वहीं कुछ लोगों ने दुल्हन के आत्मविश्वास की सराहना की है. क्या आपने ऐसा शादी कार्ड पहले कभी देखा है?

ये भी पढ़ें: - खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत से तनाव पर UN सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की एक नहीं चली, क्या हुआ?