शादी में शामिल होने के लिए कपल ने रखीं ऐसी शर्तें, वेडिंग इनविटेशन में मेहमानों को बताए 15 झन्नाटेदार नियम

Wedding Day Rules: कपल ने शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए 15 नियमों की एक लिस्ट तैयार की है. ये कुछ ऐसे रूल्स (नियम) हैं, जो गेस्ट को फॉलो करने ही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Couple Viral Wedding Day Rules: अक्सर शादी में अतिथियों को बड़े ही मान-सम्मान के साथ बुलाया जाता है. शादी के कार्ड में रस्मों को पूरा करने का समय और दिन बताया जाता है, ताकि दूल्हा-दुल्हन की खुशियों में शामिल होने आने वाले लोग उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद दे सकें. शादी में आने वाले गेस्ट को किसी तरह की परेशानी ना हो, इस बात का भी खास ख्याल रखा जाता है. देखा जाता है कि, अक्सर लोग अपनी शादी को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ हटकर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हाल ही में एक कपल ने अपनी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए कुछ ऐसा किया कि, हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, कपल ने शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए 15 नियमों की एक लिस्ट तैयार की है. ये कुछ ऐसे रूल्स (नियम) हैं, जो गेस्ट को फॉलो करने ही हैं.

यहां देखें पोस्ट

If someone sent this to me I would simply just not go
byu/VieleAud inweddingshaming

जानकर हैरानी होगी, लेकिन एक कपल ने शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए बकायदा नियमों की लिस्ट बना दी. यही वजह है कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  रेडिट पर वायरल यह पोस्ट खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इन नियमों को पढ़कर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. देखा जा सकता है कि, कपल ने वेडिंग कार्ड में एक या दो नहीं, बल्कि शादी में शामिल होने वालों मेहमानों के लिए 15 नियम बना डाले हैं. कहा जा रहा है कि, कोई और दूल्हा-दुल्हन की लाइमलाइट ना चुरा ले शायद इसी मकसद से इन नियमों को बनाया गया है.

आप भी पढ़ें मेहमानों के लिए कपल द्वारा बनाए गए ये नियम.

  1. पहले नियमों में गेस्ट को बताया गया है शादी उनकी नहीं है और यह दूल्हा और दुल्हन के नाम के साथ बताया गया है.
  2. फोटोग्राफर के रास्ते में ना आएं.
  3. आउटफिट ब्लैक या गोल्ड है ना कि लाल, नीला, हरा और सफेद तो बिल्कुल भी नहीं.
  4. सीट को फिर से अरेंज ना करें. हमनें सीटिंग चार्ट किसी कारणवश बनाया है.
  5. दूल्हा और दुल्हन ने जो कहा सो कहा.
  6. ड्रिंक करते समय सयम बरतें.
  7. प्रपोजल या बिग अनाउसमेंट नहीं होगा.
  8. अगर बजाया जा रहा म्यूजिक पसंद नहीं आ रहा या हैंडल नहीं हो रहा तो सीधे घर जाएं. यहां जश्न का माहौल है ना कि मातम का.
  9. यह 99' और 2000 की तरह का इवेंट है इसलिए इसमें ट्वर्किंग होगी.
  10. तस्वीरें पोस्ट करने के लिए हैशटैग बताया गया है.
  11. पूरी रात बैठे ना रहें.
  12. बाहर की शराब ना लाएं, पकड़े जाने पर बाहर कर दिया जाएगा.
  13. पहले नियम को रेफर करें.
  14. अगर आपने शादी में पैसे नहीं दिए हैं तो ये किया जाना चाहिए था.
  15. ऊपर की ओर फिर से देखें.

सोशल मीडिया पर पलक झपकते ही ये वेडिंग डे नियम वायरल हो गए. इसके साथ शादी के लिए बनाए गए इन नियमों पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. कई लोगों ने जहां इसे गलत बताया. वहीं कुछ लोग ने खूब मौज भी ली, लेकिन क्या आपने इससे पहले कभी किसी शादी के लिए ऐसा नियम सुना या पढ़ा है. अगर नहीं तो इन्हें पढ़कर हैरानी होना लाजिमी है.

Advertisement

ये Video भी देखें :  PM Narendra Modi Exclusive Interview With NDTV | पूरब में हमें ज्यादा परिणाम मिलेंगे : PM

Advertisement

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?