दुल्हन ने अपने गर्ल गैंग के साथ 'मेरा पिया घर आया पर' किया गजब डांस, टिकी रह जाएंगी नज़रें, कहेंगे- ये तो Fire है Fire

यह मनमोहक क्लिप दुल्हन और उसकी सहेलियों के साथ लोकप्रिय फिल्म याराना के "मेरा पिया घर आया" की धुन पर ऐनर्जेटिक डांस के साथ शुरू होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन ने अपने गर्ल गैंग के साथ 'मेरा पिया घर आया पर' किया गजब डांस

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले बेहतरीन डांस वीडियो की लिस्ट में अब एक और वीडियो शामिल हो गया है. जिससे दर्शक हैरान रह गए हैं. वीडियो में एक दुल्हन को अपनी शादी के दिन शो-स्टॉपिंग डांस परफॉर्मेंस देते हुए दिखाया गया है, जिसमें उसका गर्ल गैंग भी शामिल है. @kushbridalstudioofficial यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसे 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और संख्या लगातार बढ़ रही है.

यह मनमोहक क्लिप दुल्हन और उसकी सहेलियों के साथ लोकप्रिय फिल्म याराना के "मेरा पिया घर आया" की धुन पर ऐनर्जेटिक डांस के साथ शुरू होती है. परफॉर्मेंस ने न केवल इंटरनेट का दिल जीता बल्कि दुनिया भर के दर्शकों का दिल भी जीतने में सफल रहा.

देखें Video:

सोशल मीडिया यूजर्स ने दुल्हन और उसके गैंग के डांस की दिल जीत लेने वाली खुशी की तारीफों से कमेंट सेक्शन पर रिएक्शन की बाढ़ ला दी. लोग जमकर डांस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हे भगवान! आग लग गई है!" दूसरे ने कहा, "यह बहुत अच्छा है! मुझे पसंद है कि उसके दोस्त कैसे खुश हैं, और वह कितनी खुशी से मुस्कुरा रही है. वह और बाकी सभी लोग बहुत खुश लग रहे हैं. यहां तक ​​कि उसका डांस भी बहुत मनमोहक है, मुझे यह पसंद है." इस डांस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence के बाद बुलडोजर एक्शन से सपा परेशान? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article