प्लेन लैंडिंग का शॉकिंग Video देखते ही थम जाएंगी सांसे, अद्भुत नज़ारा देख यूजर्स बोले- यह तो करिश्मा हो गया

प्लेन लैंडिंग का यह वीडियो किसी के भी होश उड़ा सकता है, क्योंकि इससे भयानक मंजर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्लेन लैंडिंग का शॉकिंग वीडियो वायरल

लाइफ में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिस पर यकीन करना बहुत मुश्किल हो जाता है. ये चीजें कुछ ऐसी होती हैं कि हमारी आंखें भी धोखा खा जाती है, लेकिन अनुभव बहुत बड़ी चीज है, जो हर मुश्किल को आसान करने का काम करती है. अनुभव का ऐसा ही एक नमूना इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. आपने हवाई जहाज में तो सफर किया ही होगा, लेकिन आसमान में प्लेन कैसे उड़ रहा है और कैसे लैंड करता है, यह बहुत कम देखने को मिला होगा. शायद कभी ऐसा अनुभव मिला भी ना हो. अब इस वीडियो में प्लेन लैंडिंग का ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है, जो आपकी आंखों को बड़ा कर सकता है. पायलट के कंधों पर हवाई यात्रियों को सुरक्षित ले जाने और लाने की जिम्मेदारी होती है. बस ऐसा ही समझ लीजिए...

यह क्या करिश्मा कर दिया (Pilot  From The Cockpit During Landing)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि पायलट ने कैसे बादल के गुबार के बीच प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग की है. वीडियो को देखने के बाद आपके जेहन में एक ही सवाल आएगा.. 'अगर प्लेन के सामने कुछ आ जाता तो, क्या होता'.  जी हां, पायलट के तर्जुबे और उसकी सूझबूझ से प्लेन को दिन के अंधेरे में ऐसे लैंड किया है, मानों कोई करिश्मा हो गया हो. इस वीडियो को पोस्ट करने वाले पायलट ने लिखा है, 'कॉकपिट से लैंडिंग करते समय पायलट को आखिर क्या दिखाई दिया? इस वीडियो पर लोगों के शॉकिंग रिएक्शन आ रहे हैं और इस पर 16 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

देखें Video:
 

लोगों की फटी रह गई आंखें (Plane Landing Shocking Video)
अचंभित करने वाले प्लेन लैंडिंग के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, 'मैं इस पर सिर्फ वाओ कह सकता हूं, घने बादलों के बीच उतरना और फिर सफेद अंधेरे में चले जाना, यह वाकई में करिश्मा है, इस वीडियो को शेयर करने के लिए थैंक्स'. दूसरा यूजर लिखता है, बहुत ही चतुराई, क्या अनुभव है आपका, सलाम है आपको, मैं आपका दिल से सम्मान करता हूं'. तीसरा यूजर लिखता है, 'यह जितना खूबसूरत है, यह उससे कई ज्यादा डरावना भी है'. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही अपने कमेंट्स पोस्ट कर आश्चर्यचकित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस तस्वीर में दो फूड ट्रक दिख रहे हैं, 15 मिनट में दोनों के बीच 3 अंतर बताने हैं, सही जवाब देने वाला कहलाएगा Puzzle King

Featured Video Of The Day
Bihar में हर परिवार को 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी..Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान | Bihar Election