गाड़ी चलाते हुए जितनी सावधानी बरतनी चाहिए, उतना ही गाड़ी खड़ी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जो ये बता रहा है कि कितनी भी जल्दबाजी हो लेकिन गाड़ी खड़ी करते समय हैंडब्रेक लगाना बेहद जरूरी होता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक जरा सी लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन एक लड़की ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से इसे टाल दिया.
सिर्फ 5 सेकंड में हो जाता बड़ा हादसा
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक लापरवाह ड्राइवर बिना हैंडब्रेक लगाएं ट्रक से सामान की ऑफलोडिंग करवा रहा होता है, तभी वहां से गुजर रही एक लड़की सामान उतार रहे ट्रक के सामने से गुजर रही होती है. इस बीच अचानक से ट्रक ढलान की ओर बढ़ने लगता है. इस दौरान दो लोग ट्रक को पीछे से पकड़ने की कोशिश कर रहे होते हैं, जैसे कि उनके पकड़ने से वो सच में रुक ही जाएगा.
यहां देखें वीडियो
लड़की की बहादुरी की जमकर हो रही तारीफ
इन सबके बीच वो लड़की बहादुरी दिखाती हुए जोखिम भरा कदम उठाती नजर आती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, वो बिना देरी किए ट्रक में घुसती है और तुरंत हैंडब्रेक लगा देती है, जिससे ट्रक आधी सड़क पर पहुंचकर रुक जाता है. वीडियो देख चुके लोग लड़की की बहादुरी की खूब तारीफें कर रहे हैं.
15.5 मिलियन लोग देख चुके हैं वीडियो
महज 14 सेकंड की इस क्लिप को @buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 15.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 98 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'ट्रक को पीछे से रोकने वाले सच में असली हीरो है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक चलते हुए ट्रक पर छलांग लगाना और एकदम सही हैंडब्रेक खींचना? यह लड़की एक लीजेंड है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहादुरी और तुरंत सोचने की परिभाषा है.'