दो गोलियां लगने के बावजूद लड़ता रहा बहादुर कुत्ता 'Zoom', दो आतंकियों को मार गिराया

ANI की रिपोर्ट के अनुसार,  सेना के अधिकारियों ने बताया कि ज़ूम के ट्रेन्ड, बहादुर और कमिटेड डॉग है. ज़ूम को आतंकियों को ढूंढ निकालने और उनका खात्मा करने के लिए ट्रेन किया गया है. सेना ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दो गोली लगने के बावजूद जूम आतंकियों से लड़ता रहा.

बीते सोमवार को अनंदनाग, जम्मू कश्मीर (Anantnag, Jammu lashmir)  में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना का असॉल्ड डॉग, ज़ूम (Army Assault Dog Zoom Critically Injured) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के तांगपावा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. इस जानकारी के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया. इस ऑपरेशन में जूम को भी शामिल किया गया. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने असॉल्ड डॉग जूम को उस इलाके में भेज दिया, जहां आतंकी छिपे हुए थे. सोमवार को सुबह जानकारी मिली की जूम घायल हो गया है. आतंकियों ने उसे दो गोली मारी. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि जख्मी होने के बावजूद जूम ने अपना मिशन जारी रखा. आतंकियों को पहचान कर उन पर हमला कर दिया.

देखें वीडियो

ANI की रिपोर्ट के अनुसार,  सेना के अधिकारियों ने बताया कि ज़ूम के ट्रेन्ड, बहादुर और कमिटेड डॉग है. ज़ूम को आतंकियों को ढूंढ निकालने और उनका खात्मा करने के लिए ट्रेन किया गया है. सेना ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे जूम अपने मिशन को अंजाम दे रहा है. जूम को आतंकियों को पकड़ने के लिए ट्रेन किया गया है. गोली लगने के बावजूद भी उसने सेना की मदद की है. जूम के कारण ही सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया. सेना ने भी अपने ट्विटर हैंडल से जूम का एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो देखें

सेना के अधिकारियों ने बताया कि ज़ूम को गंभीर चोटें आई लेकिन वो आतंकियों से लोहा लेता रहा. ज़ूम को आर्मी वेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. जूम वाकई में बहादुर डॉग है. 

Advertisement

वीडियो देखें- सैफई में मुलायम सिंह की अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन को उमड़ी भारी भीड़

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: करारी हार के बाद Uddhav Thackeray का Game Over? | Shubhankar Mishra