BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए इस सवाल ने Twitter यूजर्स को किया कंफ्यूज, क्या आपको पता है सही जवाब

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इन दिनों एक सवाल जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के तुक्के लगाकर सही जवाब देने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतिकात्मक फोटो.

इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक सवाल जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के जवाब देकर दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस वायरल क्वेश्चन से कंफ्यूज भी हो रहे हैं. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती के लिए पेपर 1 का आयोजन बीते गुरुवार को हुआ, जिसका प्रश्न पत्र इन दिनों चर्चा में हैं. जहां कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा के कई सवाल कठिन लगे, वहीं कई लोग परीक्षा के कुछ सवाल को लेकर कंफ्यूज दिखे. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर एक प्रश्न जमकर वायरल हो रहा है, जिसे हाल ही में एक अधिकारी ने पोस्ट कर लोगों से उसका जवाब मांगा है.

पूछा गया था यह सवाल?

परीक्षा में पूछा गया प्रश्न कुछ इस प्रकार था - ट्विटर के नए मुख्य कार्रकारी अधिकारी (CEO) कौन हैं? इसके उत्तर के लिए 5 ऑप्शन भी दिए गए। जरा आप बताइए कि इनमें से कौन सा सही है-

A. पराग अग्रवाल

B. लिंडा याकारिनो

C. एलोन मस्क

D. उपर्युक्त में से एक से अधिक

E. उपर्युक्त में कोई नहीं

ज्ञात हो कि, बीते गुरुवार यानि की 24 अगस्त से बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन अलग-अलग पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. परीक्षा के पहले दिन के कुछ सवाल जहां कुछ अभ्यर्थियों को कठिन लगे, वहीं करेंट अफेयर्स के सवालों को हल करने में कुछ अभ्यर्थियों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एग्जाम में पूछा गया एक सवाल जमकर वायरल हो रहा है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने  इस वायरल प्रश्न का उत्तर भी दिया है.

यहां देखें पोस्ट

ट्विटर पर 24 अगस्त को एक अधिकारी ने यह पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए यह सवाल पूछा गया था. आप लोग भी बताइए इसका सही उत्तर.' खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 8 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. पोस्ट देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
SIR 2025: SIR के कौन से 12 कागज तैयार रखने हैं? | ECI Guidelines 2025 | Khabron Ki Khabar