RPG Enterprises के चेयरमैन Harsh Goenka ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी मजेदार है. वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. बारिश के चलते मैदान काफी गीला नजर आ रहा है. बैट्समैन शॉट मारने के बाद रन के लिए दौड़ता है तो कीपर एंड की तरफ भागता हुआ रनर फिसल कर गिर जाता है. इतना ही नहीं विकेट कीपर भी खुद को संभाल नहीं पाता है और फिसलकर गिर जाता है.
देखें Photo:
इंडिया Vs न्यूजीलैंड के मैच पर ली चुटकी
हर्ष गोयनका ने यह वीडियो 'if #INDvsNZ is played' कैप्शन के साथ पोस्ट किया. उनका इशारा भारत बनाम न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच को ओर था जिसका पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. पहले दिन एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी और न ही टॉस हुआ. हर्ष का इशारा है कि अगर न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच यह मैच हुआ तो शायद प्लेयर्स का यही हाल होगा जो वीडियो में दिखाई दे रहे युवाओं का है.
WTC का फाइनल मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच है. इस मैच की विजेता टीम पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी. सभी टीमों को पीछे छोड़कर भारत और न्यूजीलैंड ने इस फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई है. यह मुकाबला साउथैंप्टन के एजेस बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला था. भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रिद्धिमान साहा को जगह दी गई है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियम्सन, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग को टीम में शामिल किया गया है.