लड़कों ने नहर के पानी में क्रिकेट खेलने के लिए किया अनोखा जुगाड़, लोग बोले- चांद पर क्रिकेट खेलना ही बाकी है...

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नहर बह रही है. एक तरफ विकेट लगाकर शख्स बल्लेबाजी करता दिख रहा है. वहीं, दूसरी तरफ से लड़का बॉलिंग कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
लड़कों ने नहर के पानी में क्रिकेट खेलने के लिए किया अनोखा जुगाड़

आपने लड़कों को सड़क पर, घर के बगीचे में, छत पर, मैदान और खेत में मैच खेलते जरूर देखा होगा. लेकिन, क्या आपने लड़कों को कभी ऐसी किसी जगह पर क्रिकेट (Cricket) खेलते देखा है, जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस इंस्टाग्राम रील को देखने के बाद यूजर्स इस क्रिकेट वॉटर का नाम दे रहे हैं.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नहर बह रही है. एक तरफ विकेट लगाकर शख्स बल्लेबाजी करता दिख रहा है. वहीं, दूसरी तरफ से लड़का बॉलिंग कर रहा है. लड़कों ने नहर के पानी को ही पिच बना लिया है. आप खुद देख सकते हैं, कैसे शख्स बॉल को पानी पर ज़ोर से फेंकता है और सीधे बल्लेबाज ती तरफ जाती है. यह देखकर तो कोई भी हैरान रह जाएगा.

देखें Video:

Advertisement

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर pitu.roy नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. कैप्शन में लिखा है- प्रैक्टिस. इस रील को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. सैंकड़ों यूजर्स पोस्ट पर अपने कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- क्रिकेट का मोये-मोये कर दिया. दूसरे यूजर ने लिखा- आ गया नया खेल, वॉटर क्रिकेट. तीसरे यूजर ने लिखा- इस जुगाड़ का तो कोई जवाब ही नहीं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Hajj यात्रियों को बड़ी राहत, सरकार ने वापस लिया एयरोड्रम क्लोजर नोटिस
Topics mentioned in this article