'RRR' के हिट सॉन्ग पर 'छोरों' ने किया ऐसा जबरा डांस, घिसट-घिसट कर उड़ाया गर्दा

'RRR' फिल्म के 'नाचो-नाचो' गाने पर इन लड़कों ने डांसिंग स्टेप्स को ऐसा ट्विस्ट दिया कि, उसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे, सिर्फ इतना ही नहीं उसे देखकर यही कहेंगे कि क्या जबरा डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
'RRR' फिल्म के इस गाने पर लड़कों ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग

साउथ की हिट मूवी 'आरआरआर' (RRR) का सुपर डुपर गाना 'नाचो-नाचो' आपने भी सुना ही होगा. पर्दे पर इस गाने पर जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा ने जमकर डांस किया है. उनकी सिग्नेचर स्टेप को कॉपी करने की कोशिशें भी जोरों शोरों से जारी है. इस बीच कुछ लड़कों का वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस गाने पर झूमकर डांस कर रहे हैं. डांस करते-करते उस लाइन तक भी पहुंचते हैं, जहां उन्हें सिग्नेचर स्टेप करनी थी. अचानक उन्होंने स्टेप को ऐसा ट्विस्ट दिया कि उसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे, सिर्फ इतना ही नहीं उसे देखकर यही कहेंगे कि 'क्या जबरा डांस किया है.'

यहां देखें वीडियो

ऐसा किया डांस, उड़ा दिया गर्दा

आरआरआर के हिट सॉन्ग 'नाचो-नाचो' पर कुछ लड़के डांस कर रहे हैं. शुरूआत में तो इनका डांस बिल्कुल नॉर्मल चलता रहा. एक सर्कल में गोल घूमते हुए लड़के डांस करते रहे. इस वक्त तक सब की एनर्जी भी काफी लो नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही लाइनें बदलती हैं लड़कों का अंदाज भी बदल जाता है. इस दौरान सारे लड़के गोल घूमते हुए एक्शन करते रहते हैं, लेकिन जैसे ही 'नाचो नाचो' नाचो वाली लाइन आती है, सबका अंदाज बदल जाता है. डांस करते हुए लड़के अचानक लेट जाते हैं. हालांकि, कुछ सोच में भी पड़ जाते हैं कि क्या करना है, लेकिन अपने साथियों को फॉलो करने में देर नहीं करते.

Advertisement

शादी में सरदारजी ने दिखाए ऐसे जबरदस्त डांस मूव्स, Video देखने वाले हार बैठे दिल

आखिर में हुआ कमाल

जैसे ही सारे लड़के जमीन पर लेटते हैं. कंधे के सहारे स्टेप करते हुए पूरी एनर्जी के साथ आगे बढ़ते हैं. इस बार उन सबकी एनर्जी सॉन्ग की एनर्जी से मैच कर गई. सारे लड़कों ने लेट कर सेम स्टेप करना शुरू किया. शायद एक दोस्त की एनर्जी अलग ही लेवल की थी, जिसकी परफॉर्मेंस देखकर आप भी यही कहेंगे कि असली गर्दा तो इसी ने उड़ाया है, जो सबके रूकने के बाद भी वो स्टेप करता ही रहा. इस वीडियो को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम एकाउंट 'gieddee' ने भी इसे यही कैप्शन दिया है कि, 'इस ट्रेंड का विनर मिल चुका है.'

Advertisement

भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में जुटे कार्तिक आर्यन, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई तस्‍वीर 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?