लड़कों ने शादी में किया ऐसा ‘टेंट फाड़ डांस’, लोगों की नहीं रुक रही हंसी, बोले- बाराती हैं या लंका में घुसी वानर सेना

लड़कों का एक ग्रुप शादी के लिए लगे टेंट के अंदर जमकर उधम मचा रहे हैं. ये लोग जमकर यहां तोड़फोड़ भी करते हैं और टेंट की तो ऐसी की तैसी कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारातियों ने किया धमाकेदार डांस, शादी के टेंट में मचाई तोड़फोड़

शादियों में बाराती कई बार ओवर एक्साइटमेंट में नाच-गाना करते हुए कुछ न कुछ नुकसान कर जाते हैं. कोई कुर्सियां तोड़ डालता है तो किसी से प्लेट छूट कर टूट जाती है. लेकिन वायरल हो रहे एक वीडियो में जो नजारा दिख रहा है, उसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. लड़कों का एक ग्रुप शादी के लिए लगे टेंट के अंदर जमकर उधम मचा रहे हैं. ये लोग जमकर यहां तोड़फोड़ भी करते हैं और टेंट की तो ऐसी की तैसी कर देते हैं.

डांस या तूफान!

वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें लड़कों का एक ग्रुप पागलों की तरह डांस करता दिख रहा है,  इतना पागल कि वे आयोजन स्थल को नष्ट कर देते हैं. क्लिप में एक शादी का जश्न मनाते हुए कुछ लड़के बहकते हुए दिखते हैं. ये जोश से नाचते हुए, बर्तन फेंकते हुए, खंभों पर चढ़ते हुए और दरी को उठाकर हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक कि एक शख्स तो शर्टलेस होकर नाचता हुआ दिखाई देता है. कुछ लोग कुर्सियां फेंकते हुए, टेंट के कपड़े को फाड़ते और इधर-उधर भागते हुए, कालीन के साथ नाचते हुए और यहां तक कि हथौड़े का इस्तेमाल करते हुए भी दिखाई देते हैं. वीडियो पर लिखा है, "टेंट फाड़ डांस."

देखें Video:

Advertisement

किष्किंधा की वानर सेना लंका में घुसी

मजेदार कैप्शन देते हुए वीडियो में लिखा है, "कृपया कमेंट बॉक्स में ज्ञान न दें क्योंकि टेंट हमारा ही है." वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. पहले यूजर ने लिखा, "इन भाइयों को देखकर ये तो तय है कि अंग्रेजों से हम नहीं, हमसे अंग्रेज आजाद हुए हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "बेचारे कितने खुश हैं, फिर एक दिन उनकी भी शादी हो जाएगी." जबकि तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "टेंट वाले ने ज्यादा पैसे मांग लिए," चौथे ने लिखा, किष्किंधा की वानर सेना लंका में घुसी.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Russia में 8.8 तीव्रता का Earthquake और Tsunami का खतरा, Japan, America से New Zealand तक हाई अलर्ट
Topics mentioned in this article