गर्लफ्रेंड को 10 मिनट किस करने के बाद बहरा हो गया बॉयफ्रेंड, डॉक्टर ने दिया ये जवाब

डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि एक्साइटमेंट के कारण ऐसा हुआ है. तेज किस करने के कारण लड़के के कान में दिक्कत हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि किस के कारण शरीर में सिहरन पैदा हुई इसके कारण लड़के को दिक्कत हुई. इसके साथ डॉक्टरों ने बताया कि मामला ठीक है. शख्स को ठीक होने में 2-3 महीन लग सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Chinese Man Became Deaf : अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक बॉयफ्रेंड को किस करना भारी पड़ गया. जानकारी के मुताबिक, चीन में में एक व्यक्ति को प्रेमिका को किस करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह कपल चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के वेस्ट लेक में डेट पर गया था, जहां यह घटना हुई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमिका को 10 मिनट तक किस करने के बाद बॉयफ्रेंड के सुनने की क्षमता ही खत्म हो गई. यह बेहद हैरान कर देने वाला मामला है. इस खबर ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है.

ये मामला 22 अगस्त का है, कपल एक दूसर को किस कर रहे थे, तभी बॉयफ्रेंड के कान में तेज दर्द महसूस हुआ. दर्द के बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों से बताया गया कि कान में दर्द है. डॉक्टर की टीम ने जब देखा तो हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि शख्स के कान में छेद हो गया है.

Advertisement
डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी कि एक्साइटमेंट के कारण ऐसा हुआ है. तेज किस करने के कारण लड़के के कान में दिक्कत हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि किस के कारण शरीर में सिहरन पैदा हुई इसके कारण लड़के को दिक्कत हुई. इसके साथ डॉक्टरों ने बताया कि मामला ठीक है. शख्स को ठीक होने में 2-3 महीन लग सकते हैं.


 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले 2008 में भी इसी तरह का एक मामला देखने को मिला था. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी चीन की एक युवा महिला के साथ ऐसा हुआ था. जिसने किस करने के बाद सुनने की शक्ति खो दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी चीन में पिछले महीने घर पर टीवी देखते समय एक जोड़े की सुनने की शक्ति चली गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!