आमिर ख़ान को हिन्दी सिनोमा का सबसे अलग और अनोखा एक्टर कहा जाता है. वो जो भी फिल्म बनाते हैं, उसमें एक ख़ास तरह का संदेश होता है. आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्निस्ट कहा जाता है. इसकी वजह है कि वो अपने किरदार में इतना रम जाते हैं कि उस फिल्म को जनता पसंद करने लगती है. यूं तो दर्शकों को उनकी फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहता है, मगर उनकी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का लोग विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं. साथ ही साथ #BoycottLaalSinghChaddha हैशटैग के साथ पोस्ट भी लिख रहे हैं. आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या है, जिसका विरोध जनता कर रही है? आइए देखते हैं, सोशल मीडिया पर अभी क्या चल रहा है.
न भूलेंगे और ना ही माफ़ करेंगे
इस वीडियो को देखिए
धर्म का मामला है
कुछ ऐसे ही पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
देखा जाए तो आमिर ख़ान (Aamir Khan) तकरीबन चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म का नाम लाल सिंह चड्डा है, जो हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित है. ये फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. लेकिन, रिलीज़ से कुछ दिन पहले ही आमिर ख़ान की लाल सिंह चड्ढा विवादों में घिर गई है. आमिर ख़ान अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, मगर कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूज़र्स का मानना है कि आमिर खान ने एक खास धर्म का मज़ाक उड़ाया है. सोशल मीडिया के ज़रिए लोग ये आरोप लगा रहे हैं कि आमिर ख़ान एक ख़ास धर्म के लोगों का मज़ाक उड़ाते हैं.
लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड फ़िल्म Forrest Gump की रिमेक है. इस फिल्म की मदद से आमिर एक नया प्रयोग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ कई और एक्टर्स काम कर रहे हैं.