बिना पूछे स्टार्ट की शोरूम की बाइक, फिर जो हुआ…वीडियो देख लोग बोले- तुमसे ना हो पाएगा

Showroom bike accident: शोरूम के बाहर डिस्प्ले पर रखी बाइक को बिना इजाज़त स्टार्ट करने की कोशिश करना एक युवक को भारी पड़ गया. वायरल वीडियो देख लोगों ने ली मौज.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोरूम के बाहर डिस्प्ले में लगी बाइक को बिना पूछे स्टार्ट कर रहा था..अगले ही पल हवा में उड़कर मुंह के बल गिरा

Showroom bike fail viral: कल्पना कीजिए कि आप एक बाइक शोरूम के पास से गुजर रहे हों और वहां खड़ी एक चमचमाती बाइक आपकी नजरों में बस जाए. ऐसा ही कुछ हुआ एक युवक के साथ, लेकिन उसने बाइक देखकर खुद को रियल लाइफ का हीरो समझ लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, शोरूम के बाहर डिस्प्ले पर रखी गई बाइक को एक युवक बिना पूछे स्टार्ट करने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही इंजन स्टार्ट होता है, कुछ ऐसा होता है जो न सिर्फ उसके लिए, बल्कि देखने वालों के लिए भी हैरान कर देने वाला होता है.

शोरूम बाइक हादसा वीडियो (display bike viral video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाइक सेंट्रल स्टैंड पर थी और उसके दोनों पहिए हवा में थे. युवक पहले उसे बार-बार किक मारता है और जैसे ही बाइक स्टार्ट होती है, पता चलता है कि वह पहले से गियर में थी. अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और वह सीधे शोरूम की रैंप पार करती हुई सड़क पर जा गिरती है. युवक भी उसके साथ धड़ाम से नीचे आ गिरता है. उसका स्टाइल देखकर ऐसा लगता है मानो कोई फिल्मी स्टंट करने आया हो, लेकिन कुछ ही सेकेंड में सुपरस्टार से सीधा सड़क पर गिरा आम इंसान बन जाता है.

यहां देखें वीडियो

बाइक पर स्टंट फेल वीडियो (test drive fail video)

इस वायरल वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी मजेदार हैं. एक ने लिखा, ये तो सीधी रोड डिलीवरी थी. तो दूसरे ने चुटकी ली, बाइक ने खुद ही कह दिया- भाई, तुझसे ना हो पाएगा. वहीं कुछ यूजर्स ने शोरूम की लापरवाही पर सवाल उठाए. उनका कहना था कि अगर बाइक डिस्प्ले के लिए थी तो उसमें पेट्रोल और गियर क्यों ऐक्टिव थे? वीडियो ने एक तरफ जहां हंसी का तड़का लगाया, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Trump ने कैसे Indian Economy को मृत बताकर अपनी मुसीबत बढ़ा ली है? | Khabron Ki Khabar