मां ने COVID मरीजों के लिए बनाया खाना, तो बच्चे ने Tiffin में लिख दिया- 'खुश रहिए' - वायरल हुई Photo

कोविड -19 मरीजों (Covid-19 patients) के लिए उसकी मां द्वारा तैयार किए गए खाने के डब्बे (meal boxes) पर एक लड़के का लिखा हुआ मैसेज सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मां ने COVID मरीजों के लिए बनाया खाना, तो बच्चे ने Tiffin में लिख दिया- 'खुश रहिए' - वायरल हुई Photo

कोविड -19 मरीजों (Covid-19 patients) के लिए उसकी मां द्वारा तैयार किए गए खाने के डब्बे (meal boxes) पर एक लड़के का लिखा हुआ मैसेज सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. खाने के डब्बों पर "खुश रहो" या "खुश रहिए" लिखने वाले लड़के की एक फोटो अब ऑनलाइन वायरल हो रही है - और सोशल मीडिया यूजर्स लड़के के विचारशील हावभाव के लिए उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसे समय में जब भारत कोरोनोवायरस की विनाशकारी दूसरी लहर से जूझ रहा है, कई लोगों ने कहा, बच्चे की इस फोटो ने सोशल मीडिया लोगों का दिल जीत लिया है.

सबसे पहले लड़के की फोटो दो दिन पहले फेसबुक, रेडिट और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई थी. तब से यह हजारों लोगों तक पहुंच चुकी है.

वायरल हो रही इस फोटो में हरे रंग की शर्ट पहने स्कूली बच्चे को एक खाने के डिब्बे के ढक्कन पर "खुश रहिये" लिखते हुए दिखाया गया है. उसके बगल में मेज पर कई खाने के डिब्बे हैं, जिनमें से प्रत्येक में हिंदी में दो शब्द हैं, जिसके बाद एक स्माइली चेहरा भी बना है.

Advertisement

ट्विटर यूजर '@ manishsarangal1' ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "इस लड़के की माँ कोविड रोगियों के लिए खाना बनाती है और यह प्यारा लड़का उनके लिए प्रत्येक बॉक्स पर 'खुश रहो' लिखता है,"

Advertisement

Advertisement

अबतक इस फोटो पर 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैंकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.

ऐसे में यह दयालुता का एकमात्र छोटा कार्य नहीं है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों की तारीफ पाई हो. हाल ही में कनाडा की एक महिला का पोस्ट भी वायरल हुआ था जिसमें लोगों से मुश्किल समय में दया दिखाने की अपील की गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | NDTV के पास 14 आतंकियों की लिस्ट | पहलगाम हमले का नया वीडियो | LoC पर पाक की Firing
Topics mentioned in this article