ऊंची मचान के किनारे पर खतरनाक तरीके से बैठकर काम करता दिखा मजदूर, Video देख भड़के यूजर्स, बोले- ठेकेदार पर केस करो...

निर्माणधीन इमारत के मचान पर खतरनाक तरीके से बैठे एक मजदूर की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है. वीडियो ने इंटरनेट पर यूजर्स को नाराज़ कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऊंची मचान के किनारे पर खतरनाक तरीके से बैठकर काम करता दिखा मजदूर, Video देख भड़के यूजर्स

अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है, तो इससे पहले कि आप इस वीडियो को देखें, हम आपको चेतावनी दे रहे हैं. निर्माणधीन इमारत के मचान पर खतरनाक तरीके से बैठे एक मजदूर की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो ने इंटरनेट पर यूजर्स को नाराज़ कर दिया है. लोगों का कहना है कि किस तरह इस मजदूर को इतनी खतरनाक तरीके से बैठकर काम करना पड़ा. इसके बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें.

वायरल हो रहे इस वीडियो को डॉक्टर शौकत शाह ने ट्विटर पर शेयर किया है. 11 सेकंड की क्लिप में एक मजदूर को मचान के किनारे खतरनाक तरीके से बैठे देखा जा सकता है. काम करने के दौरान भी वो कांप रहा था और वीडियो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "उन्हें तारीफ मिलनी चाहिए."

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को करीब 5 लाख बार देखा गया. हालांकि, ट्विटर यूजर्स कैप्शन से बिल्कुल भी सहमत नहीं थे और उन्होंने शख्स की कामकाजी परिस्थितियों के कारण अपने गुस्से वाली प्रतिक्रियाएं शेयर कीं. कुछ यूजर्स ने ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की.

एक यूजर ने लिखा, "वह वहां एक छोटी सी आजीविका के लिए है, तारीफ के लिए नहीं. वह कानूनी सुरक्षा का हकदार है और उसके नियोक्ता पर उसके जीवन को खतरे में डालने के लिए कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "नहीं, इसे सेफ्टी गियर चाहिए."

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News