लड़के ने लड़की की आवाज़ में गाया श्रीदेवी का 'हवा हवाई' गाना, सुनकर लोगों के उड़े होश, बोले- भाई ने तो गर्दा उड़ा दिया

इस वीडियो में एक लड़का स्टेज पर 90 के दशक का पॉपुलर सॉन्ग हवा हवाई गा रहा है. इसकी सिंगिंग की दिलचस्प बात ये है कि लड़का इस गाने को लड़की की आवाज़ में गा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लड़के ने लड़की की आवाज़ में गाया श्रीदेवी का 'हवा हवाई' गाना

सोशल मीडिया पर टैलेंट की भरमार है. आए दिन लोगों के नए-नए टैलेंट देखने को मिलते रहते हैं. कोई शौक के लिए टैलेंट दिखा रहा है तो कोई पैसे कमाने के लिए. ऐसे में इंटरनेट पर अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के का अनोखा सिंगिंग टैलेंट देख आप हैरान रह जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का स्टेज पर 90 के दशक का पॉपुलर सॉन्ग हवा हवाई गा रहा है. इसकी सिंगिंग की दिलचस्प बात ये है कि लड़का इस गाने को लड़की की आवाज़ में गा रहा है, जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

खबरों के मुताबिक, वीडियो में नज़र आ रहा यह लड़का छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और पेशे से एक सिंगर है. जो कि सोशल मीडिया पर लड़कियों की आवाज़ में गाना गाने के लिए जाना जाता है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में यह लड़का स्टेज पर लड़कियों की आवाज़ में श्रीदेवी का पॉपुलर सॉन्ग हवा हवाई गाते हुए नज़र आ रहा है. इस गाने को सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. वीडियो में दिख रहा लड़क बिलकुल ओरिजिनल सिंगर की आवाज़ में इस गाने को गा रहा है. अगर आप वीडियो को देखे बिना इसकी आवाज़ सुनेंगे तो आप धोखा खा जाएंगे और यही समझेंगे कि गाने को असली सिंगर ही गा रहा है.

देखें Video:

इस टैलेंटेड लड़के का नाम सचिन सोनवानी है, जो लड़कियों की आवाज़ में गाना गाने के लिए लोगों के बीच फेमस है. इस वीडियो को सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sachin.femalevoice पर शेयर किया है. वीडियो को अबतक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और डेढ़ लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो के कमंट सेक्शन में लड़के के टैलेंट की भर-भरकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने जितनी शिद्दत से गाया है उसी शिद्दत से आपने भी गाया है भाई. दूसरे ने लिखा- यकीन नहीं हो रहा कोई इतना सुंदर कैसे गा सकता है अद्भुत. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
iMPower Academy, कमजोर स्किल्स वाले युवाओं को स्किल्स से किया सशक्त | M3M Foundation
Topics mentioned in this article