लड़के ने मां के लिए गाया इतना सुरीला गाना, भावुक हो गए लोग, 20 लाख बार देखा गया VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़के का गाना गाते (Boy Sings Emotional Song For Mother) हुए वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. लड़के ने मां के लिए सुरीले अंदाज में शानदार गाना गाया. यह गाना आमिर खान की फिल्म मन का है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़के ने मां के लिए गाया इतना सुरीला गाना, भावुक हो गए लोग - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़के का गाना गाते (Boy Sings Emotional Song For Mother) हुए वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. लड़के ने मां के लिए सुरीले अंदाज में शानदार गाना गाया. यह गाना आमिर खान की फिल्म मन का है. जिसको उसने रि-क्रिएट किया और अपने अंदाज में गाया. स्कूल ड्रेस में लड़के ने दोस्त के साथ मजेदार अंदाज में गाना गाया, जिसको सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा स्कूल ड्रेस में खड़ा है और मन फिल्म का 'चाहा है तुझको..' सॉन्ग को रि-क्रिएट किया और अपने अंदाज में गाया. इंस्टाग्राम रील पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग भावुक हो गए, तो कुछ लोगों ने लड़के की आवाज की खूब तारीफ की.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को pn2_parmar.007 नाम के पेज ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को 16 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.9 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही लाख से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को लड़के की आवाज खूब पसंद आ रही है. 

एक यूजर ने लिखा, 'भाई वाह! क्या जबरदस्त आवाज है. सुनकर मजा आ गया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शानदार आवाज, भगवान आप पर कृपा करे.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मां के लिए आपने बहुत खूबसूरत गाना गया. सुनकर भावुक हो गया मैं.'

Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया