मम्मी के हाथ के लौकी-टिंडे खाकर परेशान हुआ बच्चा, बोला, 'पूछती ही क्यों हो- क्या बना लूं?' ऐसे निकाली भड़ास - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे (Kid) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. मम्मी के हाथ का खाना खाकर बच्चा इतना परेशान हो गया कि उसने कैमरे के सामने अपनी भड़ास (Boy Frustrated Regularly Eating Moms Food During Lockdown) निकाली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मम्मी के हाथ के लौकी-टिंडे खाकर परेशान हुआ बच्चा, ऐसे निकाली भड़ास - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे (Kid) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. भारत में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में बाजार बंद हैं और रेस्टोरेंट भी बंद हैं. ऐसे में खाना बच्चों को घर का ही खाना पड़ रहा है. मम्मी के हाथ का रोज एक ही खाना खाकर बच्चा इतना परेशान हो गया कि उसने कैमरे के सामने अपनी भड़ास (Boy Frustrated Regularly Eating Moms Food During Lockdown) निकाली. इस वीडियो को धनराज नाथवानी ने शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा गुस्से में कहता है, 'मुझे न मम्मियों का समझ में नहीं आता. सुबह-शाम जब खाना बनाने जाएंगी न, तो पूछेगी- बेटा क्या बना लूं. हम पहले तो कह देते हैं कि आपकी पसंद का बना लो. लेकिन फिर भी पूछेंगी. डिमांड जैसे ही रखना शुरू करें, तो यह नहीं है, वो नहीं है और आखिरी में वही देखने को मिलता है, जो मम्मी के पसंद का होता है टिंडे और लौकी. मुझे समझ नहीं आ रहा कि पूछते ही क्यों हो. पहले तो इच्छा कर देते हो और फिर वही बना देते हो.'

धनराज नाथवानी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं आपकी फीलिंग समझ सकता हूं.'

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को उन्होंने 7 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हुए हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में गजब के रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter
Topics mentioned in this article