डांस के दौरान स्टंटबाजी के चक्कर में ऊंची इमारत से मुंह के बल नीचे गिरा लड़का, लोग बोले- देखा लापरवाही का नतीजा

डांस के साथ-साथ स्टंटबाजी की नाकाम कोशिश को देखकर लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया. वीडियो में नजर आ रहे शख्स को लोग व्यूज के चक्कर में जान को खतरे में नहीं डालने की सलाह दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टंटबाजी के चक्कर में ऊंचाई से नीचे धड़ाम गिरा लड़का, वीडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अक्सर अजीबो-गरीब हरकत करते दिखाई देते हैं. हर कोई इन दिनों डांस वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया पर अपनी रीच बढ़ाने और फेमस होने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. इस वजह से कई बार नेटिजन्स के सामने मनोरंजक वीडियो आते रहते हैं. आजकल इंस्टाग्राम पर एक युवक का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. डांस के साथ-साथ स्टंटबाजी की नाकाम कोशिश को देखकर लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया. वीडियो में नजर आ रहे शख्स को लोग व्यूज के चक्कर में जान को खतरे में नहीं डालने की सलाह दे रहे हैं.

बाल-बाल बचा शख्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बिना प्लास्टर वाले एक पक्के घर की खुली सीढ़ियों पर चढ़कर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में वह डांस करते हुए किसी स्टंट के लिए पोजीशन लेते हुए दिखाई देता है, लेकिन तभी उसका संतुलन बिगड़ जाता है. खुद को नीचे गिरने से बचाने के लिए वह छत के एक हिस्से को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन किस्मत इतनी खराब रहती है कि वह हिस्सा छत से अलग होकर नीचे गिर जाता है. डांस कर रहा शख्स खुद को नहीं बचा पाता है और धड़ाम से नीचे गिर जाता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'देखा लापरवाही का नतीजा'

स्टंटबाजी के चक्कर में ऊंचाई से नीचे धड़ाम गिर रहे युवक का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब चर्चा बटोर रहा है. इस वीडियो को अब तक 6 करोड़ 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 8 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 2.5 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. अमन डांसर ब्रोकन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "देखा लापरवाही का नतीजा." दूसरे यूजर ने लिखा, "और भाई आ गया स्वाद."

Advertisement

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Rishabh Pant पर भड़के Sunil Gavaskar, Dressing Room से हटाने की कह दी बात
Topics mentioned in this article