लड़के ने नहाने के लिए गजब जुगाड़, प्लास्टिक के थैले में पानी भरकर बना लिया Shower - देखें Video

वायरल हो रहा जुगाड़ वीडियो एक लड़के का है, जिसके पास नहाने के लिए बाथरूम या शावर नहीं था, तो उसने अपना दिमाग लगाया और जुगाड़ से खुले आसमान के नीचे ही मॉर्डन शावर तैयार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
लड़के ने नहाने के लिए गजब जुगाड़, प्लास्टिक के थैले में पानी भरकर बना लिया Shower

इंटरनेट ऐसी दुनिया है जहां हर तरह के वीडियो की भरमार है, फिर चाहे वो फनी वीडियो हो या फिर जुगाड़ का वीडियो. सोशल मीडिया पर जुगाड़ के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जुगाड़ को आप एक तरह का टैलेंट भी कह सकते हैं, क्योंकि जब कोई काम मुश्किल या नामुमकिन होता है, तो लोग इसी जुगाड़ यानी टैलेंट का इस्तेमाल करके अपने काम को आसान और संभव बना लेते हैं. और कई बार तो तो जुगाड़ से ऐसे काम भी कर लेते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को ही देख लीजिए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) एक लड़के का है, जिसके पास नहाने के लिए बाथरूम या शावर नहीं था, तो उसने अपना दिमाग लगाया और जुगाड़ से खुले आसमान के नीचे ही मॉर्डन शावर (Shower) तैयार कर लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का खुले आसमान की नीचे नहाने के लिए बैठा है और अपने शरीर में साबुन लगा रहा है. ध्यान से देखिए तो उसके सिर के ठीक ऊपर एक प्लास्टिक की काले रंग का बड़ा थैला लटक रहा है, जिसमें पानी भरा हुआ है. शरीर में साबुन लगाने के बाद लड़का सींक वाली झाड़ू लेता और उस थैले में ढेर सारे छेद कर देता है. फिर आप देखिए थैले से ठीक बिल्कुल वैसे ही पानी गिरने लगता है जैसे बाथरूम में शावर से गिरता है. और लड़का मजे से नहाने लगता है.

देखें Video:

Advertisement

तो देखा आपने कैसे इस तेज दिमाग के लड़के ने जुगाड़ लगाया और बिना बाथरूम के ही खुले आसमान के नीचे एक देसी शावर तैयार कर लिया और उसका पूरा मजा भी लिया. लोगों को ये वीडिय़ो काफी पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मान गए. दूसरे यूजर ने लिखा- कभी सोचा नहीं था कि कचरे वाले थैले से ये भी हो सकता है.

Advertisement

स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया