माधुरी दीक्षित के गाने पर लड़के ने मेले में मटकाई ऐसी कमर, स्टेप्स देख धक धक गर्ल भी जोड़ लेंगी हाथ

वायरल हो रहे इस गजब के वीडियो में देखें कैसे तुर्की आइसक्रीम वाले के ठेले के सामने यह लड़का फिल्म 'खलनायक' के हिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर माधुरी दीक्षित से भी ज्यादा कमर मटका रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माधुरी दीक्षित के गाने पर लड़के ने मेले में मटकाई ऐसी कमर, स्टेप्स देख धक धक गर्ल भी जोड़ लेंगी हाथ
इस लड़के का डांस देख माधुरी दीक्षित को भी लगेगा झटका

Boy Dancing on Madhuri Dixit Song: रील के इस जमाने में लड़के हों या लड़कियां दोनों ही खुलकर अपने अपने डांस से लोगों का ध्यान खींचने में लगे हैं. जब से रील का जमाना आया है, लोग बेधड़क होकर घर से गली-मुहल्ले और सड़कों पर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. हाल ये है कि, अब हर नुक्कड़ पर बूढ़े-बच्चे और नौजवान नाचने से नहीं कतरा रहे हैं. अब तो लड़कियां भी रील पर लाइक बटोरने के लिए बीच सड़क पर धमाकेदार डांस करने में पीछे नहीं हैं. इस कड़ी में एक लड़के ने मेले में सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर ऐसा डांस किया है कि लोग उसे लाइक भी कर रहे हैं और ट्रोल भी. यह वीडियो एक मेले से सामने आया है, जिस पर लोग गजब तरीके से अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

चोली के पीछे क्या है पर नाचा लड़का (Boy Dances on Choli Ke Peeche)

रवि सागर नाम के इस लड़के ने मेले से अपने डांस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे तुर्की आइसक्रीम वाले के ठेले के सामने यह लड़का फिल्म 'खलनायक' के हिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर माधुरी दीक्षित से भी ज्यादा कमर मटका रहा है. वहीं, इस लड़के के चारों ओर मेले में आई पब्लिक भीड़ लगाकर खड़ी है और उसके डांस का आनंद उठा रही है. इधर, सब कुछ छोड़छाड़ कर अनारकली की तरह नाच रहा यह लड़का बिल्कुल भी नहीं हिच-किचा रहा है. इसके वीडियो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और लोग इसे खूब अनाप-शनाप भी बोल रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लड़के के डांस पर लोग फिदा (Boy Dance Viral Video)

लड़के के डांस के इस वीडियो पर कमेंट्स देखें तो, एक यूजर ने लिखा है, 'अब लड़कियों का अवतार लड़कों ने ले लिया है'. एक और यूजर ने लिखा, 'बगल में खड़ी भाभी जी कितनी क्यूट लग रही है'. एक ने लिखा है, 'बहुत ही बढ़िया हुनर है आप में भाई'. एक ने लिखा है, 'गुड डांसर'. कुछ यूजर्स ने लड़के के डांस पर फायर इमोजी भी शेयर किए हैं और कइयों ने इस लड़के को अनाप-शनाप बोला है.

Advertisement

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Sadar Bazar और Chandni Chowk Market शिफ्ट करने की बात पर क्या बोले दुकानदार?