ठंड में नहाने के लिए बच्चे ने निकाला गजब का जुगाड़, लोग बोले- 'भारतीयों में कूट-कूटकर भरा है टैलेंट...' - देखें Video

एक बच्चे ने ठंड में नहाने का गजब का जुगाड़ (Boy Bath With Indian Jugad) किया. बच्चा जलती कड़ाई के ऊपर बैठ गया और गर्म पानी में नहाने लगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ठंड में नहाने के लिए बच्चे ने निकाला गजब का जुगाड़, IPS ने दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video

ठंड का मौसम आ चुका है. भारत में कई जगह कड़ाके के ठंड पड़ रही है. कई जगहों पर तो बारिश भी पड़ रही है. ऐसे में लोग नहाने से बच रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने ठंड में नहाने का जुगाड़ भी ढूंढ लिया है. एक बच्चे ने ठंड में नहाने का गजब का जुगाड़ (Boy Bath With Indian Jugad) किया. बच्चा जलती कड़ाई के ऊपर बैठ गया और गर्म पानी में नहाने लगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है.

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भारतीय जुगाड़ के साथ, सर्दियों की कोई भी सुबह चरम पर नहीं होती.'

देखें Video:

Advertisement

आईपीएस ऑफिसर आरके विज ने वीडियो पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, 'शुक्र है बच्चा पैरों पर बेठा है.'

इस वीडिय को उन्होंने 5 जनवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन दिए हैं...
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: जब मनमोहन सिंह ने India को 1991 के Economic Crisis से बाहर निकाला