सोशल मीडिया (Social Media) पर क्रिकेट (Cricket) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गेंदबाज ने रहस्यमयी अंदाज में स्विंग गेंद डाली. गेंद पीछे से सीधे स्टम्प्स (Bowler Inside Swing Bowled Batsman) पर जाकर लगी. इस वीडियो को फेसबुक पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने शेयर किया था. उन्होंने इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी (Ball Of The Century) का सबसे परफेक्ट दावेदार माना है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकल क्रिकेट चल रहा है. गेंदबाज लेग साइड पर गेंद डालता है. बल्लेबाज उसे छोड़ देता है, लेकिन गेंद पीछे से अंदर टर्न लेती है और गिल्लियां उड़ा देती है. देखकर बल्लेबाज भी हैरान रह जाता है. आकाश चोपड़ा पीछे से बोलते नजर आए, 'ओह हो, दोबारा दिखाओ इसे, लेग स्टम्प्स से बहुत बाहर थी यह गेंद और गेंद जाकर लगी मिडिल स्टम्प्स पर. बॉल ऑफ द सेंचुरी.'
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होंने पिछले साल 19 मई को शेयर किया था, लेकिन फेसबुक वॉच पर यह वीडियो फिर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के अब तक 10 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 68 हजार से ज्यादा लाइक्स और 800 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
लोगों को यह वीडयो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'पेसर शेन वॉर्न.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सेम करन की याद आ गई, जब उन्होंने आईपीएल में आंद्रे रसैल को बोल्ड मारा था.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को देखर मजा आ गया. वाकई शानदार.'