डॉक्टर के पर्चे के बिना बॉस ने Sick Leave देने से किया इनकार, गुस्साए कर्मचारी ने मैसेज में जो कहा, Boss ने सोचा नहीं होगा

इस Reddit पोस्ट को कुछ ही दिन पहले शेयर किया गया था और तब से इस पर 6,000 से अधिक अपवोट्स आ चुके हैं. कई इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर किए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
डॉक्टर के पर्चे के बिना बॉस ने Sick Leave देने से किया इनकार

एक कर्मचारी (Employee) और बॉस के बीच की बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, दरअसल, एक बॉस ने अपने कर्मचारी को डॉक्टर की सलाह के बिना बीमारी की छुट्टी (Sick Leave) देने से इनकार कर दिया. जब ये चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो इसे देखकर यूजर्स को गुस्सा आ गया. 

बातचीत का एक स्क्रीनशॉट Reddit पर यूजर्स 'trustmebrotrust' द्वारा शेयर किया गया था. इसमें दिखाया गया है कि कैसे सुपरवाइजर ने कर्मचारी को छुट्टी के लिए डॉक्टर का पर्चा जमा करने के लिए कहा था. कर्मचारी ने अपने बॉस को लिखा, "मुझे ऐसा करना पसंद नहीं है, लेकिन मैं बुखार के साथ उठा." उसने यह भी कहा कि उसका "बुखार बढ़ रहा है और शरीर के हर हिस्से में दर्द हो रहा है". उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं ये आज बनवा पाऊंगा." इस पर बॉस ने बीमारी की छुट्टी देने के लिए डॉक्टर का पर्चा मांगा. बॉस ने लिखा, "कृपया छुट्टी के लिए डॉक्टर का पर्चा भी लाएं."

It was a short week on the job lol
byu/trustmebrotrust inantiwork

शख्स ने कहा कि मेरे पास इतना पैसे नहीं है कि बुखार के लिए डॉक्टर के पास जाऊं. तो बॉस ने बिना डॉक्टर के नोट के कर्मचारी को छुट्टी देने से मना करते हुए कहा- बुखार कोई इतनी बड़ी वजह नहीं है कि ऑफिस न आया जा सके. कर्मचारी को बॉस का यह रवैया पसंद नहीं आया और उसने वॉट्सऐप चैट पर ही बोल दिया कि वह नौकरी से इस्तीफा दे रहा है.

Advertisement

इस Reddit पोस्ट को कुछ ही दिन पहले शेयर किया गया था और तब से इस पर 6,000 से अधिक अपवोट्स आ चुके हैं. कई इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर किए.

Advertisement

यूजर्स ने बॉस के व्यवहार की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा- मैं भी कुछ लोगों का इनचार्ज हूं. कई कर्मचारी इतने वर्कोहॉलिक होते हैं कि वे बीमारी में भी ऑफिस आते हैं. मैं उन्हें ऐसी स्थिति में दफ्तर आने से मना करता हूं क्योंकि इससे बाकी लोगों के भी बीमार होने का खतरा रहता है. दूसरे ने यूजर ने लिखा- अगर आपको बुखार है तो आप निश्चित रूप से संक्रामक हैं. कुछ ने कहा कि कई बार लोग बहाना मारते हैं, इसलिए बॉस ने पर्ची मांगकर ठीक किया. जबकि कुछ ने कहा कि कुछ बॉस परेशान करने वाले होते हैं... यही वजह है कि शख्स ने तंग आकर वॉट्सऐप पर ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया. वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article