बॉस ने शादी के लिए नहीं दी छुट्टी, तुर्की में बैठे दूल्हे ने हिमाचल की दुल्हन से Video कॉल पर किया निकाह

एक वाकये ने लोगों को चौंका दिया है, जिसमें एक शख्स को उसके बॉस ने उसकी शादी के लिए भी छुट्टी नहीं दी और आखिरकार उसे वर्चुअल मैरिज करनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हा-दुल्हन को करनी पड़ी वीडियो कॉल में शादी, बॉस बना विलेन!

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहां लोग न सिर्फ रोजमर्रा की गतिविधियां शेयर कर सकते हैं बल्कि रेडिट और लिंक्डिन जैसे नेटवर्किंग साइट्स पर लोग जॉब और करियर से जुड़ी समस्याएं भी पोस्ट करते हैं और उसके समाधान के लिए सलाह भी मांगते हैं. इन दिनों वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर चर्चा भी खूब हो रही है. इस तरह के पोस्ट अक्सर सामने आते हैं कि बहुत जरूरी होने के बावजूद कई बार कर्मचारियों को छुट्टी नहीं मिल पाती. ऐसे ही एक वाकये ने लोगों को चौंका दिया है, जिसमें एक शख्स को उसके बॉस ने उसकी शादी के लिए भी छुट्टी नहीं दी और आखिरकार उसे वर्चुअल मैरिज करनी पड़ी.

हिमाचल प्रदेश में एक वर्चुअल 'निकाह' संपन्न हुआ, जिसमें दूल्हा तुर्किये में और दुल्हन मंडी में थी. बिलासपुर निवासी अदनान मुहम्मद का विवाह समारोह वर्चुअल तरीके से संपन्न हुआ, क्योंकि तुर्किये में जिस कंपनी में वह काम करता है, उसने उसे छुट्टी देने से इनकार कर दिया, उसके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी.

जल्द शादी करने का दबाव

उन्होंने यह भी बताया कि दुल्हन के बीमार दादा ने भी जोर देकर कहा कि उसकी शादी जल्द से जल्द हो जाए. दूल्हे और दुल्हन के परिवार के सदस्यों ने वर्चुअल 'निकाह' के लिए सहमति जताई और बिलासपुर से बारात रविवार को मंडी पहुंची और सोमवार को निकाह हुआ.

जोड़ा वीडियो कॉलिंग के जरिए जुड़ा और काजी ने दोनों के बीच तीन बार "कुबूल है" कहकर रस्में पूरी कीं. लड़की के चाचा अकरम मोहम्मद ने कहा कि शादी केवल एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण ही संभव हो पाई.

पहले भी सामने आया ऐसा मामला

पिछले साल जुलाई में शिमला के कोटगढ़ से आशीष सिंघा और कुल्लू के भुंतर से शिवानी ठाकुर ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी की थी, क्योंकि भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण बारात अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाई थी.

ये Video भी देखें:

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के आरोपों में कितनी सच्चाई? | Rahul Gandhi On EC | Bihar Voter
Topics mentioned in this article