बॉस ने पूछा- अबतक लॉगिन क्यों नहीं किया? शख्स ने जवाब में भेज दी गोपी बहू की ये फोटो, Boss ने कही ऐसी बात, उड़ गए तोते

उज्जवल ने पॉप्युलर गोपी बहू मीम (Gopi Bahu meme) के साथ जवाब दिया जहां उन्हें लैपटॉप धोते हुए देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉस ने पूछा- अबतक लॉगिन क्यों नहीं किया? शख्स ने जवाब में भेज दी गोपी बहू की ये फोटो

सभी देर से उठने वाले हमारी इस बात से सहमत होंगे कि समय पर ऑफिस पहुंचना आपके लिए अक्सर मुश्किल हो जाता है. हर दिन हम कम से कम 5-10 मिनट देर से पंच करते हैं, और ऐसा सिर्फ अपने आलस की वजह से. क्या आपने कभी देर से आने के लिए एक सुपर इनोवेटिव वजह का इस्तेमाल किया है? क्योंकि, ट्रैफिक में फंसना या कैब ड्राइवर का समय पर न पहुंचना ये कारण तो अब खास मायने नहीं रखते हैं.

उज्जवल अथरव नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने बॉस के साथ उनके देर से लॉगिन करने की वजह के बारे में बातचीत का एक हिस्सा शेयर किया. बातचीत की शुरुआत बॉस से उसके देर से लॉगिन करने की वजह पूछने से होती है. उज्जवल ने पॉप्युलर गोपी बहू मीम (Gopi Bahu meme) के साथ जवाब दिया जहां उन्हें लैपटॉप धोते हुए देखा गया था. मीम टीवी सीरीज साथ निभाना साथिया (Saath Nibhana Sathiya) से लिया गया है और इसमें टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक (Gia Manek) हैं.

अब, हम नहीं जानते कि बातचीत वास्तविक है या नहीं क्योंकि इस तरह के चिल्ड आउट बॉस को ढूंढना काफी कठिन है, लेकिन फिर भी यह उतना ही मनोरंजक है.

लोगों को पोस्ट काफी फनी लगी. कई लोगों ने कमेंट में लिखा, कि उज्जवल के बॉस कितने कूल हैं.
 

एक लड़की के सपनों को कैसे मिली उड़ान?

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की