शादी में जाने के लिए बुक कर ली पूरी की पूरी फ्लाइट, Video देख यूजर्स पूछने लगे खर्चा-पानी

Wedding Viral Video: हाल ही में वायरल इस वीडियो में पूरे परिवार को एक साथ शादी में ले जाने के लिए 'दूल्हे मिया' ने पूरा का पूरा विमान ही बुक कर लिया, जिनके सफर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Man Books An Entire Plane: शादी का दिन दूल्हा हो या दुल्हन दोनों के लिए ही बेहद खास होता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग अच्छी खासी जेब ढीली भी करते नजर आते हैं. वहीं कुछ लोग जरा हटके इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए तरह-तरह की तरकीबे जुगाड़ते नजर आते हैं. यूं तो सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जो यूजर्स को भी हैरान कर देते हैं. यूं तो शादी के कुछ दिन पहले से ही परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहता है. इस बीच उनकी आव-भगत के लिए तमाम गाड़ियां पहले से ही बुक कर दी जाती हैं. वहीं दूर से आ रहे मेहमानों और रिश्तेदारों के लिए कई बार बस या ट्रेन बुक करनी पड़ती है. यह आम बात है, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में पूरे परिवार को एक साथ शादी में ले जाने के लिए 'दूल्हे मिया' ने पूरा का पूरा विमान ही बुक कर लिया, जिनके सफर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक फ्लाइट में तमाम रिश्तेदार बड़े ही मौज मस्ती के साथ शादी में जाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में खुशी से फूले नहीं समा रहे इन सभी लोगों को कैमरे की ओर हाथ हिलाते देखा जा रहा है. यूं तो सोशल मीडिया पर इससे पहले भी ऐसे कई वीडियोज सामने आए थे, जिसमें पूरी की पूरी फ्लाइट बुक कर के परिवार और रिश्तेदार अपनी मंजिल तक पहुंचे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, दूरी और विमान कंपनी के ऊपर होता है कि, वे कितना किराया वसूल करेंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर इस वीडियो को theshubhwedding नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 39 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं वास्‍तव में यह देखकर काफी उत्‍सुक हूं. वैसे इसकी लागत कितनी आई होगी. अगर ये पता चल जाए कि ये लोग कहां से कहां तक गए तो भी पता चल जाएगा कि खर्च कितना आया होगा.' एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'भाग्‍यशाली लड़की. पर यह तो पता चलना ही चाहिए कि हर किसी का टिकट बुक करने में कितने पैसे खर्च हुए.' दूसरे यूजर ने जवाब दिया, 'एक-एक आदमी का नहीं भाई, यह पूरी फ्लाइट बुक है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में लगी भीषण आग से 10 बच्चों की मौत