आंखें नहीं लेकिन हुनर से रोशन है इनकी दुनिया, इतनी खूबसूरती से गाया राम चरित मानस कि भर आया लोगों का मन

वीडियो में दो नौजवानों को पूरे भाव के साथ राम चरित मानस का सुंदर कांड गाते हुए देखा जा सकता है. उनकी ये आवाज दिल को छू रही है और भाव मन में उतर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राम चरित मानस गाते इन नौजवानों का वीडियो हो रहा वायरल.

भक्ति और प्रेम का रूप और रंग नहीं होता. जब कोई मन की आंखों से ईश्वर को देखता है, तो हर बाधाएं दूर हो जाती हैं और आत्मा से परमात्मा का मिलन हो जाता है. दो ऐसे ही लड़कों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिन्होंने अपने मन के भावों को इस तरह शब्दों में पिरोया कि लोग हैरान रह गए. इन लड़कों की भले आंखें न हो, लेकिन उनके गले से निकलने वाली आवाज सीधे दिलों को छूती है. रामचरित मानस पढ़ते ऐसे ही नौजवानों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भक्ति से भरी आवाज

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर झारखंड के एक अधिकारी संजय कुमार के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में दो नौजवानों को पूरे भाव के साथ राम चरित मानस का सुंदर कांड गाते हुए देखा जा सकता है. उनकी ये आवाज दिल को छू रही है और भाव मन में उतर रहे हैं. इन नायाब कलाकारों के हुनर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सलाम कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग हो रहे मंत्रमुग्ध

एक्स पर इस वीडियो 10 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट कर लोग ऐसे होनहारों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये असली टैलेंट है.' दूसरे ने लिखा, 'प्रभु की लीला है.' तीसरे ने लिखा, 'वाह, कमाल का गाना.' एक अन्य ने लिखा, 'सच में बेहद खूबसूरत और कमाल की आवाज.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Congress CWC Meeting | Bengal Teachers Scam Update | Waqf Bill | Trump Tariff | US