गर्मी से परेशान भालू ने पानी में लेटकर की मस्ती, बर्फ के टुकड़े को पेट पर रखकर करने लगा ऐसी हरकत - देखें Cute Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में जो भालू दिखाई दे रहा है उसका नाम डैडी (Daddy) है. ये बंगाल सफारी (Bengal Safari) का हिमालयी काला भालू (Himalayan Black Bear) है. जो सिलीगुड़ी में गर्मी से परेशान होकर बर्फ के टुकड़े से खेल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गर्मी से परेशान भालू ने पानी में लेटकर की मस्ती, बर्फ के टुकड़े को पेट पर रखकर करने लगा ऐसी हरकत

सोशल मीडिया पर भालुओं के मजेदार और प्यारे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. वैसे तो लोग भालू से बहुत डरते हैं, लेकिन उनकी मजेदार और प्यारी हरकतें हर किसी का दिल जीत लेती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भालू का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर हर किसी का मन खुश हो जाएगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो में जो भालू दिखाई दे रहा है उसका नाम डैडी (Daddy) है. ये बंगाल सफारी (Bengal Safari) का हिमालयी काला भालू (Himalayan Black Bear) है. जो सिलीगुड़ी में गर्मी से परेशान होकर बर्फ के टुकड़े से खेल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे भालू पानी में बड़े आराम से लेटा हुआ है और अपने पेटपर एक बड़ा सा बर्फ का टुकड़ा रखकर उससे खेल रहा है. ये वीडियो हर किसी को खूब पसंद आ रहा है.

इस वीडियो को एएनआई न्यूज एजेंसी ने ट्विटर पर शेयर किया है. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सो क्यूट. दूसरे यूजर ने लिखा, काश मैं गले से लगा लेता और साथ खेलता.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप
Topics mentioned in this article