समोसे के अंदर बिरयानी भरकर बना दिया 'बिरयानी समोसा', भड़के लोग, बोले- दोनों ही बेकार कर दिया, कुछ तो छोड़ दो...

ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट में एक शख्स समोसा में चिकन बिरयानी भरकर बना रहा है. इसमें बिरयानी समोसे की एक तस्वीर भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समोसे के अंदर बिरयानी भरकर बना दिया 'बिरयानी समोसा'

हेडलाइन पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि क्या हम मजाक कर रहे हैं. लेकिन हम पर भरोसा करें, बिरयानी समोसा (Biryani Samosa) एक ऐसी चीज है, जिसे देख इंटरनेट यूजर्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. लोग समोसे में कई तरह की फिलिंग भरते हैं, बिरयानी आखिरी चीज थी जिसके बारे में लोगों ने सोचा था कि कोई भी इसे समोसे में डालेगा. लेकिन किसी ने ये कर दिखाया और वाकई यह उतना बुरा नहीं लग रहा. ऐसा इंटरनेट यूजर्स का मानना है.

ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट में एक शख्स समोसा में चिकन बिरयानी भरकर बना रहा है. इसमें बिरयानी समोसे की एक तस्वीर भी शामिल है.

पोस्ट को पहले ही 3 लाख ​​से अधिक बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. ट्विटर के एक बड़े वर्ग ने अजीब मनगढ़ंत कहानी को आजमाने की इच्छा व्यक्त की. कई लोगों ने लिखा कि कैसे समोसा गुलाब जामुन समोसा या क्रामोसा से ज्यादा आकर्षक लगता है. हालांकि, ऐसे लोग भी थे जिन्होंने इस व्यंजन को पूरी तरह से खारिज कर दिया और लिखा कि यह भयानक लग रहा था. कुछ लोगों ने लोगों से स्नैक के साथ प्रयोग करना बंद करने की भीख मांगी.

एक ट्विटर यूजर ने पूछा, "मुझे इसका स्वाद कब मिलेगा?" दूसरे ने लिखा, "हालांकि स्वादिष्ट लग रहा है." तीसरे ने लिखा, "नहीं, मेरे लिए नहीं." 

Featured Video Of The Day
Pappu Yadav का विवादित Audio Viral, NHAI अधिकारी को दी धमकी, पप्पू यादव ने सफाई में क्या कहा?