रास्ते में पड़े अंडों को बचाने के लिए ट्रैक्टर के आगे ढाल बना पक्षी, यूजर्स बोले- मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं!

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही ट्रैक्टर पक्षी के करीब आता है, वह अपने पंख खोलकर ढाल बनकर अंडों के आगे खड़ा हो जाता है ताकि अंडों को कोई नुकसान न पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रास्ते में पड़े अंडों को बचाने के लिए ट्रैक्टर के आगे ढाल बना पक्षी

मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है और किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार रहती है. फिर चाहे उसे अपनी जान ही क्यों न दांव पर लगानी पड़ जाए. जब बच्चों की बात आती है, तो वो अपनी जान को जोखिम में डालकर बच्चों की रक्षा करती है. मां चाहे तो यमराज से भी अपने बच्चों के प्राण वापस खींचकर ला सकती है. फिर चाहे इंसान हो, जानवर हो या पक्षी, मां तो आखिर मां होती है. कुछ ऐसी ही इस वायरल हो रहे वीडियो में भी दिखाया गया है. जिसमें आप देखेंगे कि एक किसान अपने खेत में ट्रैक्टर से हल चला रहा होता है. उसी खेत में एक जगह पर एक पक्षी ने अंडे दिए होते हैं, जिन्हें बचाने के लिए वह पक्षी ट्रैक्टर वाले को रोकने की कोशिश करता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही ट्रैक्टर पक्षी के करीब आता है, वह अपने पंख खोलकर ढाल बनकर अंडों के आगे खड़ा हो जाता है ताकि अंडों को कोई नुकसान न पहुंचे. इसके बाद ट्रैक्टर वाला जो करता है, वो वाकई दिल को छू लेने वाला होता है.आगे आप देखेंगे कि ट्रैक्टर वाला उस जगह को छोड़ देता है जहां पक्षी अपने अंडों के साथ बैठा होता है और बाकी खेत जोत देता है. उसकी यह दयालुता देखकर पक्षी भी निश्चिंत होकर अपने पंख समेट लेता है. लेकिन, फिर वह अंत तक अपने अंडों के पास से हिलता तक नहीं है.

देखें Video:

यह देखकर सभी हैरान हैं कि कैसे पक्षी अपने अंडों को बचाने के लिए ट्रैक्टर के आगे ढाल बनकर खड़ा हो जाता है. और ट्रैक्टर वाला भी उसकी ममता को समझते हुए ट्रैक्टर को उस जगह नहीं चलाता है. यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @bapu__nikulsinh__rathod नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं औक 33 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. मां की ममता देख लोग इमोशनल हो रहे हैं और वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आंख में आंसू आ गए. दूसरे यूजर ने लिखा- ट्रैक्टर वाले को सैल्यूट, तीसरे यूजर ने लिखा- मां तो मां होती है.

ये भी पढ़ें: शख्स ने जुगाड़ से ई-रिक्शा में लगा दिए ट्रैक्टर के टायर, यूजर्स बोले- कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास

Featured Video Of The Day
Maulana Tauqeer Raza के दामाद को घसीट कर ले गई पुलिस। Bareilly Violence | Syed Suhail CM Yogi | UP
Topics mentioned in this article