VIDEO: कभी किसी पक्षी को देखा है गोल्फ खेलते, देखिए इस पक्षी का खेल

अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. किसी चिड़िया को कभी गोल्फ खेलते देखा है? इसका जवाब आपको इस वीडियो में मिल जाएगा, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

कुत्ते को बैडमिंटन खेलते और बिल्ली को हवा में छलांग लगाकर बॉल पकड़ते हुए वीडियोज सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुके हैं, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. किसी चिड़िया को कभी गोल्फ खेलते देखा है? इसका जवाब आपको इस वीडियो में मिल जाएगा, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वीडियो में एक खूबसूरत का पक्षी गोल्फ कोर्स में बॉल लेकर खेलता नजर आ रहा है, वो भी बड़े ही स्टाइल के साथ, पूरी शिद्दत से.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी गोल्फ कोर्स में बहुत सारे बॉल देख कर खुश हो जाता है और बॉल की तरह लपकता है. इसके बाद वो अपनी लंबी सी चोंच में बॉल को दबाता है और उसे लेकर दूर भागता है. इसके बाद ये पक्षी हवा में इस बॉल को ऊंचा उछालता है, जब बॉल उछलकर वापस आ रही होती है तो कूद कर ये पक्षी हवा में ही बॉल को दोबारा अपने परों से हिट करता है. पक्षी का ऐसा करता देख लोग बेहद सरप्राइज्ड हैं और कुदरत के इस दिलचस्प करिश्मे को देख खुश हो रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'इंसानों को सारी मस्ती क्यों करनी चाहिए?...एक पक्षी गोल्फर खेल रहा है'.

इस दिलचस्प वीजियो को सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेकर देख रहे हैं, वीडियो पर 14 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. यूजर्स इस बर्ड गोल्फर का खेल खूब एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि पक्षी बॉल को अंडा समझ कर हवा में उछाल रहा है और उसे तोड़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं कुछ यूजर्स इस वाकये को कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं. एक यूजर्स ने मस्ती भरा कमेंट करते हुए लिखा, 'यह गेंद है नट नहीं दोस्त ... बस इसे छोड़ दो'.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में India की हार के क्या रहे बड़े कारण, टीम के सामने कई सवाल | Australia