रात के अंधरे में जगमगाते कपड़े पहन राइड पर निकला शख्स, लोग बोले- बदन पर सितारे लपेटे हुए किधर...

वीडियो में जगमगाते कपड़े पहने बाइक पर सवार एक शख्स सड़क पर फर्राटे मारते हुए गाड़ी दौड़ाता नजर आ रहा है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

रील के इस जमाने में लोग लाइमलाइट बटोरने और चंद लाइक्स-फॉलोअर्स के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है. कभी कोई ट्रेन-बस या मेट्रो में ठुमके लगाते हुए जबरदस्त डांस करता नजर आता है, तो कभी अजीबोगरीब हरकतें करते हुए लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करने लगता है. इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कभी हैरान कर देते हैं, तो कभी हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जगमगाते कपड़े पहने बाइक पर सवार एक शख्स सड़क पर फर्राटे मारते हुए गाड़ी दौड़ाता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बाइकर रात के समय अपने अजीबोगरीब अंदाज में राइड पर निकला है, जिस पर लोगों की निगाहें जैसे ठहर सी गईं. फंकी आउटफिट वाला यह राइडर अपने इस अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर यूजर्स ने भी मीमबाजी शुरू कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे इल्युमिनेटेड ड्रेस में शख्स बाइक चला रहा है. उसके कपड़ों से लेकर बाइक और हेलमेट तक सभी जगह लाइट लगी हुई है. यही वजह है कि, रात के अंधरे में भी वो इतना जगमगाता नजर आ रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @tatyabichumemer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 5 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बाइक पर सवार जगमगाते कपड़े पहने इस शख्स को लोग मुड़-मुड़ कर देखने को मजबूर हैं.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade की कैसे करवाते हैं तैयारी? जानिए NCC के डीजी से | NDTV India