जब सड़क बनी क्रिकेट पिच और रन लेने के लिए दौड़ रहे बल्लेबाज को बाइक ने मारी टक्कर, देखें VIDEO

वैसे तो ये वीडियो एक सड़क दुर्घटना का है, लेकिन ये दुर्घटना भी कुछ इस तरह से घटी कि देखने वाले वीडियो से नजर नहीं हटा पाते. वीडियो देखकर आप ही तय करें की गलती किसकी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जब सड़क बनी क्रिकेट पिच और रन लेने के लिए दौड़ रहे बल्लेबाज को बाइक ने मारी टक्कर

इंटरनेट पर फनी वीडियो देखना मौजूदा समय का बेहद लोकप्रिय मनोरंजन का साधन है. अगर आपको भी ऐसे वीडियो देखना पसंद है तो आज  Jatt life नाम के इंस्टाग्राम पेज पर एक अनोखा वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर आप के मन में कुछ सवाल जरूर आएंगे कि दुनिया में कैसे कैसे लोग हैं. वैसे तो ये वीडियो एक सड़क दुर्घटना का है, लेकिन ये दुर्घटना भी कुछ इस तरह से घटी कि देखने वाले  वीडियो से नजर नहीं हटा पाते. वीडियो देखकर आप ही तय करें की गलती किसकी है. सवाल कितने भी उठें पर एक बात जो तय है वह यह कि वीडियो देखने में आपको मजा जरूर आएगा और इन सवालों के जवाब पाने के लिए आप वीडियो को कई बार रिपीट भी करके देखेंगे.

क्रिकेट की खुमारी
भारत में क्रिकेट का बुखार कोई नई बात नहीं. इंडिया में इसे खेल से ज्यादा धर्म माना जाता है. लोग क्रिकेटर्स की पूजा तक करते हैं. इस खेल को भारत में हर जगह खेला जाता है. छत पर, मैदान में, खेतों में यहां तक की सड़कों पर भी. पर इस वीडियो में आपको कुछ लड़के सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. एक शख्स बॉलिंग करता है और बैट्समैन लेग साइड में जोरदार शॉट मारता है और रनिंग के लिए दौड़ता है. जैसे ही बैट्समैन दौड़ना शुरू करता है वैसे ही पीछे से एक बाइक सवार आ जाता है और दोनों की भिड़ंत हो जाती है. वीडियो के बैकग्राउंड में आपको पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) की कॉमेंट्री भी सुनाई देगी जो इस वीडियो को और मजेदार बनाती है.

Advertisement

यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो पर यूजर खूब मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शॉट मारने वाला बैट्समैन और बाइक सवार दोनों ही पागल है. सड़क पर क्रिकेट खेलना नहीं चाहिए, लेकिन जब वे क्रिकेट खेल ही रहे थे तो क्या ये बाइक सवार को नजर नहीं आया ?  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ceasefire, Trump का दावा, परमाणु धमकी... संसदीय समिति ने पूछे सवाल, जानें विक्रम मिसरी के जवाब