बाइक पर बिठाया लंगूर, अगले ही पल दिखाया जंगली रूप, चेहरे पर मारा झपट्टा, वीडियो में देखें खौफनाक हमला

Monkey attacked on Biker: वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स बाइक पर लंगूर को बिठाकर चला रहा होता है कि, तभी अचानक लंगूर उस पर हमला बोल देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bike par bethe aadmi par bandar ne kiya hamla: कभी-कभी इंसान जानवरों से इतना जुड़ाव महसूस करने लगता है कि यह भूल जाता है कि, उनके स्वभाव को समझना इतना आसान नहीं होता. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को अपनी 'प्यारी' हरकत बहुत भारी पड़ गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक युवक भीड़भाड़ वाली सड़क पर बाइक चला रहा है और उसके बाइक के हैंडल पर बैठा है एक लंगूर. कुछ पल के लिए यह दृश्य बेहद मासूम और रोचक लगता है, जैसे कि दोनों में कोई दोस्ती हो, लेकिन अगले ही पल यह दोस्ती 'राक्षसी' रूप ले लेती है.

बाइक सवार पर लंगूर ने कर दिया जानलेवा हमला (Monkey attacked on bike rider)

जैसे ही बाइक थोड़ी आगे बढ़ती है, लंगूर अचानक हमला कर देता है. वह शख्स के चेहरे पर झपट पड़ता है और कई बार काटता है. उसके पंजों और दांतों से आदमी का चेहरा लहूलुहान हो जाता है. राह चलते लोग इस नज़ारे को देखकर चौंक जाते हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि लंगूर बेहद आक्रामक हो जाता है और बेकाबू तरीके से हमला करता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लंगूर की हैवानियत कैमरे में कैद (Monkey sitting on bike Video)

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @rahuldey2382 ने शेयर किया था, जिसे अब तक 4 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस क्लिप पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने लिखा, यह मजाक नहीं है, इससे जान भी जा सकती थी. वहीं एक और यूजर ने कहा, भाई, रेबीज का टीका लगवा लेना...वरना पछताना पड़ेगा. इस पूरी घटना ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है: क्या हम जंगली जानवरों से बेवजह की नजदीकियां बढ़ा रहे हैं? क्या वायरल वीडियो बनाने के चक्कर में हम अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं?

Advertisement

जानवर से प्यार पड़ा महंगा (langur ne kiya attack)

जानवरों से प्यार करना गलत नहीं, लेकिन उनकी प्रकृति को नज़रअंदाज़ करना एक बड़ी भूल हो सकती है. यह घटना एक चेतावनी है उन लोगों के लिए जो सोचते हैं कि जानवर हमेशा दोस्ताना होंगे. खासकर जंगली जानवरों से किसी तरह की छेड़छाड़ या लापरवाही गंभीर नतीजे ला सकती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Mumbai में दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले MNS नेता ने जब NDTV रिपोर्टर से मराठी में बात की