स्पाइडरमैन मूवी के विलेन की डिजाइन में बना डाली बाइक, देखकर हैरान रह गए यूजर्स, पूछ रहे दुकान का एड्रेस

बाइक को इतनी बखूबी डेमन का लुक दिया गया है कि बाइक्स के शौकीन उसे देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं रख पा रहे. बहुत से यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में ही दुकान की लोकेशन और प्राइज पूछना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्पाइडरमैन मूवी के विलेन की डिजाइन वाली बाइक वायरल

सुपरहीरोज की मूवीज लड़के हों चाहें लड़कियां हो हर तरह के दर्शक वर्ग को पसंद आती हैं. एडवेंचर पसंद करने वाले लड़कों को ऐसी मूवीज के अलावा ऐसी बाइक्स और व्हीकल्स का भी शौक होता है जो थोड़ी रोमांचक दिखाई दे. ऐसे ही किसी शौकीन ने अपनी बाइक को कुछ इस तरह मोडिफाई किया कि वो सुपर हीरो मूवी के विलेन की तरह दिखने लगी. बाइक को इतनी बखूबी डेमन का लुक दिया गया है कि बाइक्स के शौकीन उसे देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं रख पा रहे. बहुत से यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में ही दुकान की लोकेशन और प्राइज पूछना शुरू कर दिया है.

ऐसी है बाइक की डिजाइन

इंस्टाग्राम पर अर्जुन पटेल 8051 नाम के हैंडल ने इस बाइक का वीडियो शेयर किया है. य़े बाइक वाकई किसी डेमन की तरह दिखाई देती है. बाइक के हेडलाइट वाले पोर्शन पर ग्रीन कलर की लंबी विच कैप जैसा आकार दिखाई देता है. सामने की तरफ दो खतरनाक हाथ दिखाई देते हैं. जैसे किसी राक्षस के हाथ हों. पीछे के टायर की तरफ इस डेमन के खतरनाक पैर दिखाई देते हैं और एक बड़ी सख्त सी पूंछ का स्ट्रक्चर भी दिखाता है जो बाइक की पीछे की ओर जाने के बाद घूम कर नीचे तक आया है और आगे से काफी नुकीला भी है. कुल मिलाकर बाइक देखने में काफी स्टाइलिश और खतरनाक लगती है.

देखें Video:

Advertisement

दुकान का पता और कीमत

इस बाइक का वीडियो वायरल होने के बाद बाइक्स के शौकीन बार बार इसके मिलने की जगह और कीमत पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बाइक चाहिए कहां से मिल सकती है. एक यूजर ने ये भी जानना चाहा है कि बाइक में ब्रेक और गियर की क्या व्यवस्था है. एक यूजर ने स्पाइडर मैन सीरीज की एक मूवी के ग्रीन गोबलिन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बाइक ग्रीन गोबलिन की तरह दिख रही है. बहुत से यूजर्स ने उसके कमेंट पर रिप्लाई कर थंब्स अप का साइन भी बनाया.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में लोगों की सांसों पर संकट, AQI पहुंचा 500 पार
Topics mentioned in this article